Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CM Dr Mohan Yadav : भैया मोहन बहनों से बंधवाएंगे राखी

By
On:

मुख्यमंत्री का 110 मिनट का कार्यक्रम आया

CM Dr Mohan Yadavबैतूल – कल 12 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भैंसदेही आ रहे हैं। उनका सरकारी कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है। कार्यक्रम के मुताबिक 2.40 बजे उनका हेलीकाप्टर शासकीय कन्या शाला भैंसदेही में उतरेगा। यहां से रोड शो के माध्यम से ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। उनके द्वारा उनके एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधे लगाए जाएंगे। इसके पश्चात लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे। कार्यक्रम के आखरी में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल पर कीचड़ हो जाने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी थी। हालांकि कार्यक्रम स्थल पर प्लाई लगाकर ग्रामीणों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है। पानी से बचने के लिए वाटर पू्रफ डोम लगाया गया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News