Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बनासकांठा में मारे गए श्रमिकों के परिवारों के लिए हर संभव सहायता का वादा किया

By
On:

गुजरात के बनासकांठा में श्रमिकों की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार गुजरात सरकार से लगातार संपर्क में है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बाबा महाकाल से असमय दिवंगत श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मृतक श्रमिकों के परिजनों को हर तरह की सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सहायता और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जायेंगे.

कैसे हुआ पटाखा फैक्ट्री में हादसा?
गौरतलब है कि गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से मध्य प्रदेश निवासी श्रमिकों का भी असामयिक निधन हो गया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार हालात पर नजर बनाये हुए है, पीड़ित परिवार को बेसहारा नहीं छोड़ा जायेगा.

आपको बता दें कि बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से अभी तक की सूचना के मुताबिक 18 लोगों की जान चली गई है. इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हो गये हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त फैक्ट्री में 30 मजदूर काम कर रहे थे.

मलबे में दबे लोगों को निकाला गया
चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट के बाद फैक्ट्री की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके मलबे में कई लोग दब गये, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. फिलहाल फैक्ट्री मालिक फरार हो चुका है और हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News