Cheapest CNG SUV – कम बजट में ख़रीदे तगड़े फीचर्स वाली ये 3 सबसे सस्ती SUVs,

By
On:
Follow Us

Cheapest CNG SUV – कम बजट में ख़रीदे तगड़े फीचर्स वाली ये 3 सबसे सस्ती SUVs,

Cheapest CNG SUV – कम बजट में ख़रीदे तगड़े फीचर्स वाली ये 3 सबसे सस्ती SUVs, भारतीय बाजार में एसयूवी की बिक्री काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी एक नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको कुछ पॉपुलर एसयूवी के बारे में बताएंगे। जो सीएनजी विकल्प के साथ आती हैं। इस रिपोर्ट में आपको 3 सस्ती सीएनजी एसयूवी के बारे में जानकारी मिल जाएगी।.

ये भी पढ़े – Ladke ka Jugaad – बंदे ने तगड़े जुगाड़ से बाइक को बना दिया स्मार्ट, देख इंजीनियर भी रह गए दंग,

Tata Punch CNG की डिटेल्स

टाटा पंच कंपनी की किफायती एसयूवी है। इसके 5 वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस में आपको सीएनजी का विकल्प मिलता है। जिनकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.10 लाख, 7.85 लाख, 8.20 लाख, 8.85 लाख और 9.68 लाख रुपये है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी सीएनजी पर क्षमता 77 पीएस पावर और 97 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें आपको 26.99 किलोमीटर प्रति किलो का माईलेज मिलता है।

Maruti Brezza CNG की डिटेल्स

मारुति ब्रेजा में भी आपको सीएनजी का विकल्प मिलता है। इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरूआती कीमत 9.24 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.15 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको 25.52 किलोमीटर प्रति किलो का माईलेज मिलता है। इसके इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 88 Ps पावर और 121.5 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसके सीएनजी वेरियंट में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

ये भी पढ़े – Khatiya ka Jugaad – बंदे ने गजब के जुगाड़ से खटिया को बना दी चार पहिया गाड़ी,

Hyundai Exter CNG की डिटेल्स

हुंडई एक्सटर को भी सीएनजी विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 8.33 लाख रुपये से शुरू होकर 9.06 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसकी क्षमता 69 पीएस/95 एनएम आउटपुट प्रोड्यूस करने की है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें कंपनी 27.1 किलोमीटर प्रति किलो का माईलेज ऑफर करती है।