भारत में छा गई 4 लाख वाली सस्ती Luxury कार! 34 के माइलेज के साथ मिलते है प्रीमियम फीचर्स

By
On:
Follow Us

भारत में छा गई 4 लाख वाली सस्ती Luxury कार! 34 के माइलेज के साथ मिलते है प्रीमियम फीचर्स। इन दिनों मार्केट में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर सभी लोग अच्छे माइलेज वाली गाड़ियाँ लेना पसंद कर रहे है वो फिर कार हो या बाइक। ऐसे में Maruti की यह कार सबसे बेस्ट है जो पेट्रोल में 24.90km/l माइलेज देती है। इस कार का नाम है Maruti Suzuki Alto K10, आइये जानते है क्या है इसमें ऐसा खास….

ये भी पढ़े- महज 6.33 लाख में लक्ज़री 7-सीटर कार! मार्केट में Ertiga की टेंशन बढ़ाएगी ये दमदार MPV

Maruti Suzuki Alto K10 का देखे स्टाइलिश लुक

Maruti Suzuki Alto K10 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको नए डिज़ाइन वाला ग्रिल, नए LED हैडलैम्प्स दिए है जो इस कार को स्टाइलिश लुक प्रदान किया गया है।

Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन पावर

Maruti Suzuki Alto K10 के इंजन की बात करे तो इसके 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टार्क करता है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन दिया गया है जो कि 56bhp की अधिकतम पावर और 82nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार पेट्रोल में 24.90km/l और CNG में 34.46 kg/km तक माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Alto K10 में दिए गए है लक्ज़री फीचर्स

Maruti Suzuki Alto K10 में नए स्मार्ट फीचर्स दिए गए है जिसमे 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो कि ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट पावर विंडो, EBD के साथ ABS, हाई स्पीड अलर्ट, सेंट्रल डोर लॉकिंग, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- Maruti Baleno: सस्ती-सुन्दर Luxury कार! 30km/kg माइलेज और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ कीमत भी कम…

Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत

Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख (ex-showroom) तकआती है। इसके CNG मॉडल की कीमत इस नार्मल मॉडल से थोड़ी ज्यादा है जो 5.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।