अब तक लगभग 10 करोड़ रुपये का सीमन बेच चुके
Center of attraction: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कृषि मेले में एक खास आकर्षण का केंद्र “अनमोल” नामक भैंसा बना हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 23 करोड़ रुपये है। इसके मालिक, हरियाणा के सिरसा जिले के हस्सू गांव निवासी जगतार सिंह का दावा है कि इस भैंसे के सीमन (वीर्य) से पैदा होने वाली भैंसें 21 किलो तक दूध देती हैं।
Betul news:दहेज प्रकरण में हुआ फैसला
जगतार सिंह का कहना है कि वह अब तक लगभग 10 करोड़ रुपये का सीमन बेच चुके हैं, और चार लाख से अधिक लोगों को इसका सीमन बेचा जा चुका है। अनमोल की विशेषताओं के कारण इसकी कीमत महाराष्ट्र के एक किसान और पंजाब के एक विधायक द्वारा लगभग 23 करोड़ रुपये लगाई जा चुकी है।
source internet साभार…