कड़ी मेहनत मसक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
Car Me Ajgar – जब कभी हम कार से कहीं बाहर जाते हैं तो एक बार खुद की संतुष्टि के लिए गाड़ी का बोनट खोल कर के जरूर देखते हैं लेकिन कैसा होगा अगर आप अपनी कार का बोनट खोलें और अंदर पाएं की एक खतरनाक सांप मौजूद है तो क्या करेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के एक शख्स के साथ जब उसे पता चला की उसकी कार के इंजन के पास विशालकाय अजगर सांप बैठा हुआ है। जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया और इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की सांप की लंबाई लगभग 6 फ़ीट है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Zomato Delivery Girl – स्पोर्ट्स बाइक पर खूबसूरत Delivery Girl पर अटकी निगाहें
अजगर का किया गया रेस्क्यू | Car Me Ajgar
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक 6 फुट लंबा इंडियन रॉक पायथन गाड़ी के इंजन में छिपा हुआ है। जैसे ही इसकी जानकारी कार मालिक को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी Wildlife SOS को दी जो की एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है। फिर SOS टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला गया और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया. बाद में, इस अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाएगा।
वायरल हुआ वीडियो | Car Me Ajgar
अजगर सांप से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर wildlifesos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट में बताया गया है कि, दिल्ली में एक 6 फुट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Sher Aur Bhains Ka Video – अकेला समझ शेरनियों ने किया हमला मगर पलट गया पासा