सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Car Ka Jugaad – एक लग्जरी और आलिशान गाड़ी का सपना तो सभी देखते हैं मगर गाड़ी जितनी हाई टेक होगी उतनी ही ज्यादा उसकी कीमत होगी। इसके लिए सभी लोग जी जान से कड़ी मेहनत मसक्कत करके पैसे जमा करते हैं और फिर गाड़ी खरीदते हैं । BMW, Ford या Range Rover जैसी महंगी गाड़ियां खरीदने के बाद, इनके मेंटनेंस और रखरखाव पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। सोचिए, अगर इन महंगी गाड़ियों को कोई कबाड़ बना डाले तो आप ऐसे लोगों के बारे में क्या ही कहेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Best Automatic Car – 10 के अंदर ख़रीदे ये पास सबसे बेस्ट आटोमेटिक कार,
रेंज रोवर में फिट किए ठेले के पहिए | Car Ka Jugaad
सोशल मीडिया पर एक अजीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेंज रोवर कार सड़क के किनारे फंसी हुई है, लेकिन आप देखकर हैरान रह जाएंगे कि इस गाड़ी में ठेले का पहिया लगा हुआ है। शायद इसी कारण से गाड़ी सड़क से उतर कर नीचे आ गई है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cars_universe.tiktok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस गाड़ी का ऐसा मॉडिफिकेशन शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Car Ka Jugaad
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे बड़े आनंद से देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – “रेंज रोवर का खेल खत्म।” दूसरे ने टिप्पणी की – “ये रेंज रोवर है या ठेला?” तीसरे ने टिप्पणी की – “अच्छी खासी रेंज रोवर को कबाड़ा कर डाला।”
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Tata Cars – नए कलर ऑप्शन में मार्केट में आई टाटा टियागो, टियागो NRG और टिगोर