Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Car Ka Jugaad – Range Rover में जुगाड़ से फिट किया ठेले के पहिए और पड़ गई मुसीबत 

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Car Ka Jugaadएक लग्जरी और आलिशान गाड़ी का सपना तो सभी देखते हैं मगर गाड़ी जितनी हाई टेक होगी उतनी ही ज्यादा उसकी कीमत होगी। इसके लिए सभी लोग जी जान से कड़ी मेहनत मसक्कत करके पैसे जमा करते हैं और फिर गाड़ी खरीदते हैं । BMW, Ford या Range Rover जैसी महंगी गाड़ियां खरीदने के बाद, इनके मेंटनेंस और रखरखाव पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। सोचिए, अगर इन महंगी गाड़ियों को कोई कबाड़ बना डाले तो आप ऐसे लोगों के बारे में क्या ही कहेंगे।

रेंज रोवर में फिट किए ठेले के पहिए | Car Ka Jugaad 

सोशल मीडिया पर एक अजीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेंज रोवर कार सड़क के किनारे फंसी हुई है, लेकिन आप देखकर हैरान रह जाएंगे कि इस गाड़ी में ठेले का पहिया लगा हुआ है। शायद इसी कारण से गाड़ी सड़क से उतर कर नीचे आ गई है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cars_universe.tiktok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस गाड़ी का ऐसा मॉडिफिकेशन शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Car Ka Jugaad 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे बड़े आनंद से देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – “रेंज रोवर का खेल खत्म।” दूसरे ने टिप्पणी की – “ये रेंज रोवर है या ठेला?” तीसरे ने टिप्पणी की – “अच्छी खासी रेंज रोवर को कबाड़ा कर डाला।”

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News