Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Car Bike Accident – कार की टक्कर से बाईक सवार दो लोगों की मौत

By
Last updated:

मालेगांव पेट्रोल पंप के पास हुई भीषण दुर्घटना, कार चालक फरार

बैतूल – Car Bike Accident – एक कार चालक ने एक बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में बाईक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी. दूर मालेगांव पेट्रोल पंप के पास बुधवार 11 बजे के दरम्यिान घटित हुई। दोनों युवक डीजल लेने के लिए गांव घाट बिरोली से मालेगांव पेट्रोल जा रहे थे।

Car Bike Accident – कार की टक्कर से बाईक सवार दो लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभात पट्टन ब्लाक की ग्राम पंचायत घाट बिरोली से घाट बिरोली निवासी कमलेश पुत्र कचरिया बारस्कर(25) एवं दद्दू पुत्र राजू बारस्कर (26) डीजल लेने के लिए बाईक से मालेगांव पेट्रोल पंप आ रहे थे। तभी विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमपी 04- सीबी 0318 के चालक ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार चालक कार छोडक़र फरार हो गया है। एनएचएआई की एंबुलेंस दोनों को लेकर मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News