Car Astrology Tips – भूल कर भी अपनी कार में न रखें ये चीज़ें, राहु हो सकता है ख़राब 

By
On:
Follow Us

Car Astrology Tipsऐसे तो कई लोग अक्सर वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में यकीन रखते है और उनकी बातें भी मानते हैं। अगर आप भी कार के शौक़ीन हैं लेकिन अपनी कार के ओर ध्यान नहीं देते हैं तो ये खबर आपके काम की है अक्सर देखा जाता है की हम अपनी गाडी में कुछ भी ऐसे ही रख देते हैं या फिर अपनी गाडी की अच्छे से केयर नहीं करते हैं। लेकिन अगर हम ज्योतिष शास्त्र की माने तो गाड़ी में गंदगी करने से या गाड़ी में कोई खराबी को लंबे समय तक ठीक न कराने से राहु खराब हो सकता है. इसलिए, गाड़ी हमेशा साफ-सुथरी और मेंटेन रखनी चाहिए. गाड़ी में कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए.

मिलते हैं ये संकेत(Car Astrology Tips) 

गाड़ी का बार-बार खराब होना भी बड़ा ज्‍योतिषीय संकेत हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि यह व्यक्ति की कुंडली में राहु के खराब होने की ओर इशारा करता है और ऐसी स्थिति में उसकी दुर्घटना होने के योग भी बन सकते हैं. इसीलिए, इस मामले में सतर्क रहना चाहिए.

Also Read –रंगबाज़ो की पहली पसंद महिंद्रा Scorpio घर लॉए मात्र 5 लाख रू में,जाने कम्पनी क्यों दे रही ऑफर

डिक्की से तुरंत हटा लें ये चीज़े(Car Astrology Tips) 

लोग कई बार कार की डिक्की में गैर जरूरी चीजें रखें रहते हैं लेकिन, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार डिक्की में रखी गर-जरूरी चीजें अशुभ होती हैं. इससे शनि देव नाराज होते हैं, जो किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं रहता है. 

इसीलिए, कार की डिक्की में बेकार, पुराने बिल, गैर-जरूरी कागज और खराब बोतलें आदि न रखें. अगर यह चीजें कार की डिक्की में पड़ी हों तो तुरंत निकालकर फेंक दें और डिक्की को साफ-सुथरी रखें.

Also Read – Optical Illusion Challenge – जंगल की इस तस्वीर में छिपा तेंदुआ, ढूंढ़ने के लिए चाहिए बाज की नजर  

हमेशा साफ़ रखें कार(Car Astrology Tips) 

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और कहते हैं कि मां लक्ष्मी को गंदगी पसंद नहीं है. वह गंदगी में वास नहीं करती हैं. इसीलिए, कार को साफ-सुथरी रखना चाहिए, तभी मां लक्ष्मी की कृपा होगी. वरना आप कितना भी पैसा कमा लें, उससे ज्यादा ही खर्चा होगा. 

Disclaimer – यहां दी गई जानकारी सामन्य अध्यन पर आधारित है किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेलें 

Source – Internet 

Related News

Leave a Comment