Car Accident : पुलिस ग्राऊंड की बाऊंड्रीवाल में घुसी कार

By
On:
Follow Us

Car Accidentबैतूल – नगर के गंज क्षेत्र में स्थित महाले काम्प्लेक्स के पास पुलिस की बाऊंड्रीवाल में एक कार घुस गई। इस घटना से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी 48 जेडए 0560 जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड़ महाले काम्प्लेक्स के पास की है जहां देर रात एक कार अनियंत्रित होते हुए रोड़ के किनारे बने फुटपाथ पर चढ़ते हुए पुलिस ग्राउंड की बाउंड्री वॉल में जा घुसी। घटना में पुलिस ग्राउंड की बाउंड्री वॉल टूट गयी। वहीं कार के सामने के भाग के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देखकर ऐसा लग रहा है कि कार काफी स्पीड में थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना किन कारणों के हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना नींद के झोंके में हुई है। दुर्घटना में कितने घायल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।