Cancer Camp In Betul – प्राकृतिक खेती ही बचा सकती है कैंसर से – कमल पटेल

By
On:
Follow Us

कैंसर शिविर में शामिल हुए कृषि मंत्री, सैकड़ों मरीजों ने लिया शिविर का लाभ

बैतूल – Cancer Camp In Betul – जागरूकता की कमी के चलते कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कैंसर तम्बाकू, पाउच के अलावा प्रेस्टीसाईड और रासायनिक खाद के ज्यादा उपयोग से हो रहा है। कैंसर की बीमारी से बचने के लिए हमें प्राकृतिक खेती की तरफ जाना चाहिए। उक्त आशय के विचार बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार और जागरूकता शिविर में व्यक्त किए।

श्री पटेल ने कहा कि गर्ग परिवार के द्वारा पिछले 7 सालों से कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो पुण्य का कार्य है और इसमें सहयोग करने वाले लोग भी अनुकरणी कार्य कर रहे हैं। श्री पटेल ने कैंसर की बीमारी का अनुभव बताते हुए कहा कि जब मैं कक्षा 9 वीं में पढ़ता था तो मेरी ताई को कैंसर हो गया था। उनका बहुत इलाज करवाया लेकिन उनका दुखद निधन हो गया। वो नजारा कभी भूल नहीं पाता हूं। तभी से भगवान से प्रार्थना करता हूं कि किसी को ये बीमारी न हो।

इसको लेकर हमने प्राकृतिक कृषि बोर्ड बनाया है जिसके माध्यम से हम किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि वे प्राकृतिक जैविक खेती की तरफ जाए, गौ पालन करें, गोबर के खाद का उपयोग करें। कैंसर खतरनाक बीमारी है इससे सब बर्बाद हो जाता है, सरकार भी इस पर करोड़ों रूपए खर्च करती है। अगर हम प्राकृतिक खेती करेंगे तो निश्चित तौर से इस बीमारी पर रोक लगेगी। इसी दिशा में हमने एक अभियान चलाया है।

मेरा गांव-मेरा तीर्थ, इसमें प्राकृतिक खेती के अलावा युवाओं को नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाता है। जैविक खेती में मध्य प्रदेश देश में नवम्बर 1 पर है। जिस तरह पंजाब और हरियाणा में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है वो चिंताजनक है, उसकी तुलना में हमारा प्रदेश ठीक है, लेकिन हमें इस दिशा में वृहद पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।

अनुकरणीय कार्य है: उइके(Cancer Camp In Betul)

कैंसर शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए बैतूल-हरदा-हरसूद के सांसद दुर्गादास उइके ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्ग परिवार ने मधुलिका दीदी को हर साल याद करने के लिए 7 साल से जो कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है वो बहुत ही अनुकरणीय कार्य है। आयोजन समिति को साधुवाद देता हूं। कैंसर शिविर से मरीजों को लाभ मिलता है और जो लोग बाहर जाकर जांच नहीं करवा पाते हैं वो यहां जांच करवा लेते हैं। जिससे समय रहते बीमारी का पता चलता है और उसका इलाज हो जाता है।

संतुलन समिति बिना सहयोग लिए कर रही आयोजन:निलय डागा(Cancer Camp In Betul)

शिविर में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि बैतूल विधायक निलय डागा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैंसर शिविर में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई अस्पतालों के कैंसर स्पेष्टलिस्ट डॉक्टर आए हैं। संतुलन समिति पिछले 7 साल से आयोजन कर रही है। सबसे खास बात यह है कि बिना किसी से सहयोग लिए इतना बढ़ा आयोजन किया जाता है जिसके लिए संतुलन समिति और गर्ग परिवार को साधुवाद देता हूं।

ईलाज जल्दी हो जाए तो ठीक है: डॉ. पंडाग्रे(Cancer Camp In Betul)

शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका समय पर ईलाज हो जाए तो ठीक है नहीं तो यह बढ़ा रूप ले लेती है और बहुत कष्टदायक बीमारी होती है। अगर किसी को कैंसर ट्रेस होता है तो वो आत्मविश्वास के साथ इलाज जल्दी कराए। बैतूल में गर्ग परिवार ने कैंसर शिविर का आयोजन शुरू किया है, इससे खासतौर पर उन गरीब मरीजों को ज्यादा लाभ मिलता है जो बाहर जाकर चेकअप नहीं करा पाते हैं।

खान-पान पर देना चाहिए ध्यान: नीता दीदी(Cancer Camp In Betul)

ब्रम्हकुमारी आश्रम भोपाल से आई नीता दीदी ने अपने आशीवचन में कहा कि कैंसर हावी हो गया है। आज के समय कितने कैंसर हास्पिटल खुल गए हैं। कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कैंसर की बीमारी से निजात पाने के लिए हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना चाहिए। खान-पान पर ध्यान देना चाहिए। इसको लेकर स्वयं चिंतित हो जाए। ब्रम्ह मुहूर्त में उठे और भगवान के साथ संबंध बनाए। अगर आपका खान-पान पर ध्यान रहेगा तो इस बीमारी से आप बच सकेंगे।

इस तरह के आयोजन पुण्य के कार्य होते: देशमुख

मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि गर्ग परिवार बहन को याद करने के लिए शिविर के माध्यम से जो श्रद्धांजलि दे रहे हैं उससे हमें सीखना चाहिए। मधुलिका दीदी को हर साल याद करते हैं, जहां भी वो होगी उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। कैंसर शिविर के आयोजन से यह परिवार समाज को कुछ दे रहा है। हम लोगों को भी समाज को देने के लिए इस तरह के आयोजन करना चाहिए।

कैंसर की बीमारी में होता है बहुत कष्ट: दुबे

भोपाल से विशेष तौर पर मोटीवेशनल स्पीकर पं. प्रमोद दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्तिगत रूप से अपने परिवार के दो लोगों को कैंसर के कारण जुदा होते देखा है। स्व. मधुलिका दीदी मेरी बहन की एक मात्र दोस्त थी और मेरी भतीजी की भी मौत कैंसर से हुई है। जब हमने अपने परिजनों को कैंसर से जूझते देखा है तो लगता है कि ईश्वर इतना कष्ट क्यों देता है, जिंदगी दी तो इतना कष्ट क्यों दिया। कुछ बीमारी ऐसी होती है जैसे एड्स की बीमारी से एक साल में ढाई लाख लोगों की मौत होती है, लेकिन इसमें तकलीफ नहीं होती है। वहीं कैंसर की बीमारी ऐसी होती है जिसमें बहुत कष्ट होता है अब समय है कि इसके प्रति हमें जागरूक होना चाहिए। खान-पान पर भी ध्यान देना चाहिए।

नशीले पदार्थो से होता है कैंसर: डॉ. अग्रवाल

भोपाल से आए डॉ. जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैंसर नशीले पदार्थों से होता है, तम्बाकू और शराब के सेवन से कैंसर की बीमारी होती है। हमारा समाज नशे को छोड़ नहीं पा रहा है। एक सर्वे में आया है कि देश में 20 से 25 प्रतिशत आबादी तम्बाकू का सेवन करते हैं। नशा मुक्ति जरूरी है, खान-पान का ध्यान देना जरूरी है। पेस्टीसाईड, रासायनिक खाद और प्रदूषित पानी से जो फसल और सब्जी पैदा हो रही है इस पर भी रोक लगनी चाहिए तभी हम कैंसर से बच सकते हैं।

हमने कष्ट झेला है दूसरा न झेले: मोहित गर्ग

कैंसर शिविर के आयोजक समिति संतुलन के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने कष्ट झेला है इसलिए और कोई न झेले, इसी सोच को लेकर हमने कैंसर शिविर आयोजित करने का विचार बनाया था। जिसमें बड़े भाई प्रशांत गर्ग, कैंसर फाईटर बबलू दुबे, दिनेश जोसफ सहित अन्य कई साथियों के साथ विचार विमर्श किया और शिविर का आयोजन किया। हमारी बहन स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था तब से सोचा कि किसी और की बहन को ऐसा कष्ट न हो। इसी विचार से यह सांतवा कैंसर शिविर है जिसमें मरीजों ने जांच और उपचार कराया है। श्री गर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर में शामिल हुए सभी अस्पतालों के डॉक्टरों का भी आभार व्यक्त किया। खासतौर पर उन्होंने मुम्बई से आई मेमोग्राफी वैन के संबंध में रोटरी क्लब मुम्बई का आभार व्यक्त किया जिनकी मेमोग्राफी वैन कैंसर शिविर में बैतूल आई और इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना चेकअप करवाया।

इनका हुआ सम्मान

कैंसर शिविर में जिले की और जिले की बाहर की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सम्मान में बैतूल की पहली एमडी रेडियोलाजिस्ट डॉ. शिविका अग्रवाल, पिछले 30 सालों से कैंसर के मरीजों को जड़ीबूटी के माध्यम से नि:शुल्क इलाज करने वाले बाबूलाल भगत, रामबोलो श्री देवलमंदिर समिति इटारसी के द्वारा अभी तक 1731 जोड़ों का विवाह करवाने वाले जयप्रकाश पटेल (करिया पटेल), जी टीवी के कार्यक्रम सुपर मॉम की फायनालिस्ट श्रीमती साधना मिश्रा, चार किताबे लिखने वाली सुश्री सुनीता अम्बुलकर, बैतूल की पहली महिला पायलट सुश्री अनुजा जायसिंग तोमर, कैंसर पीड़ितों की सहायता करने वाले कैंसर फायटर बबलू दुबे, युवाओं को व्यसन से दूर करने वाली संस्था लाईफ ओके ग्रुप भैंसदेही का सम्मान किया गया।

सम्मान की श्रृंखला में कैंसर स्पेस्टलिस्ट डॉक्टरों में डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. अनुपमा भूते, डॉ. योगेश जैन, डॉ. अतुल सेठा, डॉ. इनोक कुमार, डॉ.जेपी अग्रवाल, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. अंकित तोमर, डॉ. सोनल भगत, डॉ. एसपी राजन, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. अजय हार्डिया, डॉ. टीटी इहामो, डॉ. मृदुल मनोज, डॉ. रश्मि गनी, डॉ. जोयना सिंह, डॉ. जेसिका सिंह, डॉ. रूचिसूर, डॉ. समीक्षा दुबे, डॉ. जीवन किंकर और डॉ. राकेश पांडे का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।

स्कूली बच्चों ने चित्रों के माध्यम से किया जागरूक

स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच उपचार जागरूकता शिविर में स्कूली बच्चों के द्वारा वाल पेंटिंग काम्पीटिशन के माध्यम से कैंसर जागरूकता अभियान में अपना सहयोग किया। इस प्रतियोगिता में 15 स्कूल के 270 बच्चे शामिल हुए थे। इन बच्चों ने दीवाल पर चित्र बनाकर कैंसर जागरूकता में अहम भूमिका निभाई। बच्चों ने चित्रों में कैंसर से संबंधित कई आकृति उकेरी जिसमें कैंसर की बीमारी होने के पीछे के कारण कैंसर के इलाज से संबंधित चित्र बनाए। बच्चों के चित्रों का मुख्य अतिथि और कृषि मंत्री कमल पटेल ने अवलोकन किया। चित्रों को देखकर उन्होंने बच्चों की सराहना की साथ ही बच्चियों को उपहार भी वितरित किए। इस वाल पेंटिंग काम्पीटिशन में मनोज तिवारी, श्रेणिक जैन और सदाराम झरबड़े का विशेष योगदान रहा।

महिलाओं ने कराए मेमोग्राफी टेस्ट

कैंसर शिविर में रोटरी क्लब मुम्बई से आई मेमोग्राफी वैन चार दिन चलने के बाद आज सुबह बैतूल पहुंची। कैंसर शिविर में इस वैन के माध्यम से महिलाओं ने मेमोग्राफी टेस्ट कराए हैं। लगातार हर शिविर में मेमोग्राफी वैन आ रही है। इससे मेमोग्राफी टेस्ट के बाद कई महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सामने आई और उन्होंने समय रहते ईलाज करवाया जिसके बाद उनकी बीमारी ठीक हो गई।

जिला अस्पताल को मिलेगी मेमोग्राफी मशीन

ब्रेस्ट कैंसर का टेस्ट करने वाली मेमोग्राफी मशीन जिला अस्पताल में नहीं होने के कारण बहुत दिक्कते होती है इसी को लेकर संतुलन समिति के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने मंच से यह बात रखी कि अगर जिला अस्पताल में मेमोग्राफी मशीन उपलब्ध हो जाए तो महिलाओं को टेस्ट करवाने के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनकी मांग को गम्भीरता से लेते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच से घोषणा की कि जल्द ही बैतूल जिला अस्पताल में मेमोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी।

रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

कैंसर शिविर में इस साल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। बैतूल ब्लड बैंक की वैन और ब्लड बैंक स्टाफ के सहयोग से रक्तदान शिविर हुआ। कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का कहना है कि कैंसर के मरीजों को कीमोथैरेपी के बाद रक्त की कमी हो जाती है जिसको लेकर उन्होंने रक्तदान किया है। रक्तदान महादान है। किसी की भी जान रक्त की कमी से नहीं होनी चाहिए। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी स्टाल लगाया गया था। इसके अलावा नमन सेवा समिति के द्वारा जैविक उत्पादों का स्टाल लगाया गया।

बड़ी संख्या में हुए पंजीयन

कैंसर शिविर में जांच और उपचार कराने के लिए सुबह से ही पंजीयन का कार्य शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि लगभग 300 पंजीयन हुए हैं। इन पंजीयनों में मेमोग्राफी टेस्ट के अलावा कैंसर की विभिन्न अंगों में होने वाली बीमारी को लेकर मरीज शिविर में आए और उन्होंने जांच कराई। मेमोग्राफी वैन के अलावा नवोदय हास्पीटल भोपाल, कैरियर कैंसर रिसर्च इंस्ट्टीयूट भोपाल, सिद्धांता अस्पताल भोपाल, नेलसन हास्पीटल नागपुर, पाढर अस्पताल बैतूल, इनोमित्रा हेल्थ केयर भोपाल, वनरिहेब 20&7 भोपाल, आशा सुपर स्पेस्टलिटी कामठी, देवी अहिल्या हास्पीटल इंदौर, केशव हास्पीटल होशंगाबाद के चिकित्सकों और उनकी टीम ने मरीजों के चेकअप किए।

नर्सिंग कालेज की छात्राएं रही मौजूद

कैंसर शिविर में नर्सिंग कालेजों की छात्राओं ने भी सेवाएं दी। शिविर में अग्रसेन नर्सिंग कालेज, संजीवन नर्सिंग कालेज, गोवर्धन राठी नर्सिंग कालेज, राजा भोज नर्सिंग कालेज, पाढर नर्सिंग कालेज, मारूति नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने शिविर में उपस्थित होकर सेवा कार्य किया। मरीजों की सहायता की। आयोजन समिति ने सभी नर्सिंग कालेजों का आभार व्यक्त किया।

इन अतिथियों की रही उपस्थिति

कैंसर शिविर में कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उइके, विधायक निलय डागा, विधायक योगेश पंडाग्रे, वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व विधायक राधाकृष्ण गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, ब्रम्हकुमार आश्रम भोपाल की नीता दीदी, समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर, जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा, आमला नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय, तपन मोनू खंडेलवाल, अधिवक्ता राकेश मिश्रा, पं. प्रमोद दुबे, प्रमोद अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष भास्कर मगरदे, प्रदीप खंडेलवाल, बाबा माकोड़े, विशाल बतरा, दीपक उइके, अबीजर हुसैन, सदन आर्य, कांतु दीक्षित, अनिल राठौर, संदीप अग्रवाल, टीटू पांडे, अवध हजारे, संजय पप्पू शुक्ला, अजय चौहान, डॉ. रमेश बड़वे, डॉ. विनय सिंह चौहान, डॉ. नितिन राठी, डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, डॉ. दीप साहू, अतीत पवार, प्रशांत मरोठी, रमन गोठी, योगी खंडेलवाल, शिवपाल सिंह राजपूत, दीपू सलूजा, आनंद प्रजापति, नरेश फाटे, लोकेश पगारिया, उषभ गोठी, अमित गोठी, हेमंत पगारिया, शेख असलम, शारिक खान, आबू खान, श्रीमती हेमलता गर्ग, श्रीमती दीपाली डागा, गौरी बालापुरे, मीरा एंथोनी, सीता शुक्ला, हेमा चौहान, नीलम वागद्रे, पूजा अमझरे, सोनल पाटिल सहित बड़ी संख्या में अतिथिगण मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मनीष दीक्षित, अधिवक्ता आकाश श्रीवास्तव, म्यूजिक थैरेपी के लिए डैनी सावन कुमार ने गीत प्रस्तुत किए। कैंसर शिविर में पधारे अतिथियों, चिकित्सकों और सभी का नवनीत गर्ग और युवा अधिवक्ता सजल गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment