Calling Fraud: एक छात्रा के साथ हुआ 5 लाख रुपए का कालिंग फ्रॉड, मामला हुआ दर्ज, आप भी हो सकते हैं शिकार

By
On:
Follow Us

Calling Fraud: एक फोन कॉल के बाद छात्रा ने गवाएं 5 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस, आप भी हो सकते हैं शिकार।

यह भी पढ़े – Electric Sport Bike: धांसू लुक और दमदार फीचर्स वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक मचा रही तबाही, मिल रही 300Km की रेंज,

साईबर फ्रॉड का मामला आया सामने | Calling Fraud

Calling Fraud के मामले में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। पुलिस समेत कई तरह के जागरूकता अभियान के द्वारा साइबर फ्रॉड मामले में कमी लाने की कोशिश की जा रही है। कानपुर में साइबर फ्रॉड के मामला सामने आया है।

छात्रा के खाते से निकाले लाखों रुपए

पीड़िता संजना पौल आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही हैं। आरोपी ने बेहद ही शातिर तरीके से संजना को अपना निशाना बनाया और उसका अकाउंट साफ कर दिया। मूल रूप से केरल के एर्नाकुलम कालामेस्सरी निवासी संजना को आरोपी ने मुंबई पुलिस का सिपाही बनकर संपर्क किया था। फोन कॉल के दौरान ही यह सब ठगी की गई।

Calling Fraud: एक छात्रा के साथ हुआ 5 लाख रुपए का कालिंग फ्रॉड, मामला हुआ दर्ज, आप भी हो सकते हैं शिकार

यह भी पढ़े – TVS Raider SmartXonnect बाइक मात्र 12,000 रुपये के साथ घर ले आएं, मिल रहा दमदार माइलेज,

कैसे हुई ठगी?

दरअसल, आरोपी ने मुंबई पुलिस का सिपाही बनकर संजना को कॉल किया था। इसके बाद अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर संजना की निजी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उसके खाते से पांच लाख 69 हजार 738 रुपये निकाल लिया गया। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच चल रही है।

सलाह दी गई है कि इससे बचने के लिए अपनी बैंक से जुड़ी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।

Leave a Comment