आरटीओ ने की कार्यवाही, मालिक को दिया नोटिस
Bus Fitness Canceled – बैतूल – यात्री बस में सुविधाओं की कमी और कंडम बस चलाने वाले बस मालिक के खिलाफ जिला परिवहन अधिकारी ने कार्यवाही की है। बैतूल से बोरदेही चलने वाली बस का फिटनेस निरस्त कर दिया गया है। असुविधा और असुरक्षित परिवहन को लेकर बस मालिक को नोटिस दिया गया है और तीन दिन में संतोषप्रद जवाब ना मिलने पर परमिट निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Business idea: आज ही शुरू करे मोती की खेती! सरकार दे रही है 50% की सब्सिडी, जाने प्रक्रिया
जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि बस क्रमंाक एमपी 48 पी 0246 राजधानी बस बैतूल से बोरदेही चलती है। इस बस में यात्रियों को छत से पानी टपकते हुए परिवहन करना पड़ रहा था। शिकायत मिलने पर उसकी पुष्टि की गई और शिकायत सही पाए जाने पर परिवहन विभाग ने तत्काल बस का फिटनेस निरस्त कर दिया। इसके अलावा बस मालिक सुरेंद्र दवंडे निवासी आमला को नोटिस भी दिया गया है। नोटिस में बताया गया है कि असुविधा एवं असुरक्षित परिवहन के कारण उनका क्यों ना परमिट निरस्त कर दिया जाए? नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर संतोषप्रद जवाब प्राप्त ना होने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए परमिट निरस्त किया जाएगा। Bus Fitness Canceled
श्री शुक्ला ने बताया कि यात्री बसों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवहन विभाग को अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बस मालिकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि उनकी बस में यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। इसके अलावा परिवहन सुरक्षित रूप से कराया जाए।