Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Buffalo aur Sher ka Video – भैंसों का झुंड देख शेर की हुई हवा टाइट, भगा-भगाकर बजा दी बैंड,

By
Last updated:

Buffalo aur Sher ka Video – भैंसों का झुंड देख शेर की हुई हवा टाइट, भगा-भगाकर बजा दी बैंड,

यह भी पढ़े – Cobra aur Bandar Ka Video – मस्तीखोर बंदर ने किंग कोबरा को किया परेशान, ये मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल,

Buffalo aur Sher ka Video – भैंसों का झुंड देख शेर की हुई हवा टाइट, भगा-भगाकर बजा दी बैंड, आप किसी से भी पूछेंगे कि जंगल का सबसे ताकतवर जानवर कौन है, तो इसके जवाब में आपको केवल शेर का नाम ही सुनने को मिलेगा। इसी वजह से हम शेर को जंगल का राजा भी कहते हैं। शेर के आने का पता चलते ही जंगल के दूसरे जानवर तुरंत वहां से भाग जाते हैं। मगर इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेर पर कोई दूसरा जानवर भारी पड़ गया है।

यह भी पढ़े – Optical Illusion – अगर आपका IQ लेवल है तेज़ तो इस तस्वीरों में ढूढे 5 अंतर, 99% लोग हुए फ़ैल,

भैंस ने शेर को दी शिकस्त

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आमतौर पर आपको देखने को नहीं मिलेगा। आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें शेर दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए दिखाई देगा। मगर आपने ऐसा कोई वीडियो शायद ही देखा होगा जिसमें शेर की ही पिटाई हो जाए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर एक भैंस को अपने जबड़ों से पकड़े हुए बैठा है। तभी वहां पर उसके दो साथी आ जाते हैं। भैंस की ऐसी हालत देखते ही एक भैंस को गुस्सा आ जाता है। उसके बाद बिना किसी देरी वो शेर को अपनी सिंह की मदद से उठाकर पटक देता है। केवल 6 सेकंड के इस वीडियो में भैंस उस शेर को दो बार उठाकर पटक देता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News