Brain Teaser – किस गिलास में भरा है सबसे ज्यादा पानी

By
On:
Follow Us

10 सेकंड में ढूंढ कर के बताएं 

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के ब्रेन टीज़र सवाल सामने आते रहते हैं। असल में ब्रेन टीज़र एक तरह से पहेली या पहेली का एक रूप है जिसे दिमाग को चुनौती देने और उत्तेजित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। ये पहेलियाँ विभिन्न रूपों में आती हैं, ब्रेन टीज़र का उद्देश्य मनोरंजन करना, शिक्षित करना और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मस्तिष्क का व्यायाम करना है।

किस गिलास में है सबसे ज्यादा पानी | Brain Teaser 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ब्रेन टीज़र में आपको चार गिलास नजर आ रहे होंगे। देखने पर आप पाएंगे की चारों गिलास में एक बराबर पानी है मगर चारों गिलास में से  पहले गिलास के अंदर एक कैंची डली हुई है. इसी तरह दूसरे में पेपर क्लिप, तीसरे में इरेज़र (रबड़) और चौथे में एक हाथ घड़ी है। अब आपको करना ये है की बड़ी ही बारीकी से इस बात पर ध्यान देना है की आखिर किस गिलास में सबसे ज्यादा पानी है। और उसे आपको 10 सेकंड में ढूंढ कर के निकालना है। 

Brain Teaser - Which glass has the most water?
किस गिलास में है सबसे ज्यादा पानी

ये है सही जवाब | Brain Teaser 

इस ब्रेन टीज़र को हल करने के लिए आपको थोड़ा सा दिमाग चलाने की जरुरत है जिससे की आप पाएंगे की कैंची, इरेजर और घड़ी के मुकाबले ‘पेपर क्लिप’ पानी में सबसे कम जगह घेर रही है. इसका मतलब की सही जवाब B है. ये एक्सपेरिमेंट तो आप घर पर भी कर सकते हैं. जब आप पानी के गिलास में से इन चीजों को निकालेंगे, तो देखेंगे कि सबसे ज्यादा पानी पेपर क्लिप वाले गिलास में ही है। 

Source – Internet