Video – बेटे ने बनाया पापा के सामने अपने लिए पैग, फिर चढ़ा पिताजी का गुस्सा सातवें आसमान पर,

By
On:
Follow Us

Video – बेटे ने बनाया पापा के सामने अपने लिए पैग, फिर चढ़ा पिताजी का गुस्सा सातवें आसमान पर,

Video – सोशल मीडिया पर आजकल प्रैंक का एक नया दौर शुरु हो गया है। हर कोई प्रैंक वीडियो शूट कर रहा और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। इस खबर को पढ़ने वालों में भी कई लोग होंगे जो प्रैंक वीडियो बनाते होंगे। तो भाई आप सभी को हमारी तरफ से एक मुफ्त की सलाह है। सलाह ये है कि आप किसी के साथ भी प्रैंक कीजिएगा मगर अपने पापा के साथ प्रैंक मत कीजिएगा। वरना आपका भी वही हाल होगा जो इन भाईसाहब का हुआ। वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे कि भाई थोड़ा लेट हो जातो, तो लेट ही हो जाता।

ये भी पढ़े – अब ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, iPhone 15 की खरीद पर Jio दे रही है 6 महीने का फ्री रिचार्ज,

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपने हाथ में दारू और ग्लास लेकर आता है और जमीन पर बैठ जाता है। इस दौरान उसके पापा पीछे बेड पर बैठे हुए हैं। मगर उनका ध्यान कहीं और है तो शायद वो अपने बेटे की तरफ नहीं देखते हैं। उस शख्स के पिता एक-दो बार अपने बेटे की तरफ देखते हैं मगर उसे नजर अंदाज कर देते हैं। बेटा जब पैग बना लेता है तब उसके पापा उससे पूछते हैं कि, क्या कर रहा है? इसके जवाब में वह बताता है कि पैग बना रहा हूं। इसके बाद उसके पापा फिर पूछते हैं कि पैग किसके लिए बना रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए बेटा कहता है कि अपने लिए बना रहा हूं। इतना सुनते ही अंकल जी का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच जाता है और बेटे को मारने के लिए तुरंत वहां रखी कुर्सी उठा लेते हैं। सही समय रहते ही शख्स अपने पापा को बता देता है कि वहां कैमरा है, मैं मजाक कर रहा था। इसके बाद उसके पापा का गुस्सा शांत होता है।

ये भी पढ़े – कार बेचने से पहले अपने Fastag अकाउंट को ऐसे करें डीएक्टिवेट,

लोगों ने कही ये बात

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ss_king746 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 लाख 63 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस प्रैंक वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- अकेले-अकेले पैग लगाएगा तो बाप गुस्सा ही करेगा। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- पापा ने तब तक कुछ नहीं बोला जब तक उन्हें लगा कि पेग उनके लिए बन रहा है।

Leave a Comment