Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

By
On:

IPL इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल, आईपीएल में आये दिन रिकॉर्ड बनते है और टूटते है। परसो के दिन मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला आज तक सबसे अच्छा मुकाबला हुआ जिसमे छक्के-चौको की बरसात हुई। ऐसे में SRH के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऐसे में इस मैच में कई सारे रिकार्ड्स भी बने। इस मैच में 17 वर्षित गेंदबाज सबसे महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

ये भी पढ़े- पलक झपकते 40 फ़ीट ऊपर पहुँचा दी सीमेंट की शीट, यहाँ देखे अनपढ़ मजदूरों का इंजीनियर वाला जुगाड़

IPL इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

क्रिकेट के रोमांचक खेल में रन-रेट हमेशा एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है। जहां बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं गेंदबाज उन्हें रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार गेंदबाजों का दिन खराब होता है और वे रन लुटा देते हैं। ऐसे ही आईपीएल में ऐसे कई गेंदबाज थे जिन्होंने हद से ज्यादा रन लुटा दिए।

ये भी पढ़े- Jugaad Wali Bullet: शख्स ने जुगाड़ से बना दी पैडल से चलने वाली Bullet, जिसे देख Police वाले भी हैरान

यहाँ देखे IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाजों की लिस्ट

  1. बसिल थंपी (70 रन) – 2018 में SRH के लिए RCB के खिलाफ 4 ओवरों में
  2. मुजीब उर रहमान (66 रन) – 2019 में KXIP के लिए SRH के खिलाफ 4 ओवरों में
  3. ईशांत शर्मा (66 रन) – 2013 में CSK के लिए SRH के खिलाफ 4 ओवरों में
  4. क्वेना मफाका (66 रन) – 2024 में मुंबई इंडियन के लिए SRH के खिलाफ 4 ओवरों में
  5. संदीप शर्मा (65 रन) – 2014 में KXIP के लिए SRH के खिलाफ 4 ओवरों में
  6. सिद्धार्थ कौल (64 रन) – 2013 में RCB के लिए RR के खिलाफ 4 ओवरों में
  7. परविंदर अवाना (64 रन) – 2018 में DC के लिए KKR के खिलाफ 4 ओवरों में
  8. अल्जारी जोसेफ (64 रन) – 2023 में MI के लिए CSK के खिलाफ 4 ओवरों में
  9. डेनियल सैम्स (63 रन) – 2023 में MI के लिए LSG के खिलाफ 4 ओवरों में
  10. हर्षल पटेल (63 रन) – 2022 में RCB के लिए GT के खिलाफ 4 ओवरों में
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “IPL इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News