Bollywood News: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी अदाकारी और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। अमिताभ आज 80 साल के हो गए हैं। ऐसे में ‘बॉलीवुड का शहंशाह, 80 साल-80 किस्से’ सीरीज के तहत हम आपको उनके संघर्ष या फिल्मी सफर के बारे में नहीं, बल्कि उनके पहले प्यार और शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
Bollywood News
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन Big B of Bollywood Amitabh Bachchan
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/amitabh-bachchan-jaya-bachchan-1024x683.webp)
Bollywood News: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन जवानी के दिनों इस लड़की से करते थे बेहद प्यार लेकिन किस्मत की लकीरो में नहीं था मिलन
Bollywood News
रेखा नहीं बल्कि ये औरत थी पहला प्यार Not Rekha but this woman was the first love
वैसे अमिताभ बच्चन की लव लाइफ को लेकर ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि उनका पहला प्यार रेखा थीं। बाद में उन्हें जया भादुरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन ऐसा नहीं था रेखा और जया से पहले अमिताभ बच्चन एक महाराष्ट्रीयन लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन की एक दोस्त दिनेश कुमार ने दोनों के रिश्ते का खुलासा किया था। दोनों की मुलाकात थिएटर में प्ले के दौरान हुई थी और उनका प्यार तीन साल तक चला। Read Also: इस शेयर के दाम 135 रूपये पर जाने की सम्भावना ,अभी दाव खेलने पर होगा ज्यादा और तगड़ा मुनाफा
Bollywood News
जवानी के दिनों इस लड़की से करते थे बेहद प्यार Used to love this girl very much during her youth
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/amitabh_jaya_1622690430842_1622690451576-1024x576.webp)
बिग बी सुपरस्टार बनने का सफर Journey to become Big B Superstar
Bollywood News
असल में यह बात है अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड के शहंशाह बनने से पहले की, जब वह कोलकाता में नौकरी किया करते थे। उसी कंपनी में काम करने वाली एक महाराष्ट्रीयन लड़की पर अमिताभ बच्चन का दिल आ गया था। कहा जाता है कि उस लड़की का नाम चंदा था और बिग बी उससे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी और अमिताभ बच्चन कोलकाता में नौकरी छोड़ मुंबई आ गए। रिपोर्ट्स की मानें तो उस लड़की ने एक बंगाली फिल्मों के फेमस एक्टर से शादी कर ली।
अमिताभ बच्चन और जया कैसे मिले How Amitabh Bachchan and Jaya met
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/fd29ef54-85bf-11e9-ab40-33c30d629efb.webp)
अब बात करें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की तो उनकी मुलाकात 1970 में हुई थी। इस दौरान जया ने अमिताभ बच्चन को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था। तब जया पहले से ही स्टार थीं और अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे। पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में अमिताभ बच्चन को लोग पलता होने की वजह से छड़ी कहकर बुलाते थे, तो जया अपने दोस्तों से लड़ जाती थीं। वहीं, बिग बी ने जया बच्चन को पहली बार एक मैगजीन के कवर पर देखा था। दोनों ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और ‘जंजीर’ के दौरान दोनों की नजदीकियां और भी बढ़ने लगीं।
Bollywood News
लेकिन किस्मत की लकीरो में नहीं था मिलन But there was no meeting in the lines of luck
Bollywood News
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/jayabachchan191586418414.webp)
अमिताभ की दुखी कहानी sad story of amitabh
Bollywood News
प्रकाश मेहरा की ‘जंजीर’ में अमिताभ के एंग्री यंग मैन लुक को काफी पसंद किया गया था। फिल्म को मिली सफलता के बाद सभी ने यह तय किया था कि इसका जश्र लंदन में मनाया जाएगा। जब यह बात हरिवंश राय बच्चन को पता चला तो उन्होंने पूछा कि उनके साथ कौन-कौन जा रहा है। जब उन्होंने जया का नाम सुना तो उन्होंने ये साफ कर दिया था कि अगर उन्हें विदेश जाना है तो पहले शादी करनी होगी। ऐसे में अमिताभ राजी हो गए और अगले ही दिन दोनों की शादी हो गई। शादी के बाद ही दोनों लंदन के लिए निकले।