HomeAutomobileभारत बाजार में लांच हुई BMW M 1000 R, जानिए इंजन, स्पीड,...

भारत बाजार में लांच हुई BMW M 1000 R, जानिए इंजन, स्पीड, फीचर्स, और कीमत,

BMW M 1000 Rभारत बाजार में हुई लांच, जानिए इंजन, स्पीड, फीचर्स, और कीमत,

BMW M 1000 R – इस कंपनी ने अपनी M 1000 R को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी M 1000 R को 33 लाख रुपए की कीमत में लेकर आयी है. यह 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिनकी कीमत अलग-अलग है. इस आर्टिकल में हम BMW M 1000R के बारे में जानेंगे की इस बार यह मोटरसाइकिल किन बदलावों के साथ आई है.

BMW, इस नाम से तो लगभग सभी वाकिफ होंगे. जैसा की हम सब जानते ही है की BMW अपने शानदार वाहनों के लिए जाना जाता है. अब चाहे वो मोटरसाइकिल हो या फिर गाड़ी. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए BMW ने हाइपर नेक्ड मोटरसाइकिल, BMW M 1000 R को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.

ये भी पढ़े – Triumph Scrambler 400 X इस महीने में होगी लॉन्च, देगी धाकड़ माइलेज,

कीमत

दोनों वेरिएंट की कीमतों में लगभग 5 लाख रुपए तक का अंतर हमे देखने को मिल जाता है. BMW M 1000R के स्टैण्डर्ड वेरिएंट को 33 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है तो वही कम्पीटिशन वेरिएंट को 38 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में लाया गया है.

कम्पीटिशन वेरिएंट को स्टैण्डर्ड के मुकाबले कुछ बदलाव के साथ पेश किया गया है जैसे ब्लैकस्टॉर्म मैटेलिक कलर स्कीम, एम कार्बन व्हील्स, एम कार्बन पार्ट्स मुख्य बदलाव है. कंपनी के अनुसार इन दोनों मोटरसाइकिल की डिलीवरी जनवरी 2024 तक शुरू हो जाएगी.

इंजन

BMW M 1000 R में M 1000 RR वाला 999 cc का इंजन दिया गया है जो लगभग 210bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के अंदर टाइटेनियम वॉल्व, एग्जॉस्ट साइड में एक नई स्प्रिंग, और साथ ही आपको कैमशाफ्ट्स में बदलाव देखने को मिल जाते है.

स्पीड

रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी स्पीड 280 kmph तक जा सकती है. और कंपनी का दावा है की इसको 0 से 100 kmph तक जाने में मात्र 3.2 सेकन्ड्स का समय लगता है. मोटरसाइकिल के अंदर आपको 5 तरह के राइड मोड्स देखने को मिल जाएंगे. जिनमे रेन, रोड, डायनामिक, रेस, और रेस प्रो 1-3 शामिल है.

ये भी पढ़े – Jio यूज़र्स को मिलेगा 3 महीने का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वो भी फ्री में, जाने जियो के लेटेस्ट प्लान के बेनेफिट्स

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करे तो M 1000 R के अंदर आपको एडजस्टेबल सस्पेंशन दोनों एन्डस में देखने को मिल जाएंगे. साथ ही 45 mm का USD फोर्क, रियर मोनोशॉक के साथ मिलता है. ब्रेक्स में देखे तो यह मोटरसाइकिल पूरी तरह ABS से लेस है. जिसमे फ्रंट में 320 mm ट्विन डिस्क और सिंगल 220 mm डिस्क ब्रेक रियर में देखने को मिल जाएगा. M 1000R में 6.5 इंच की TFT स्क्रीन, एक सिक्स एक्सिस इनर्शिअल मेज़रमेंट यूनिट साथ ही एडजस्टेबल थ्रोटल और इंजन ब्रैकिंग ऑप्शन दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular