Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BJP Sankalp Patra – बीजेपी का संकल्प पत्र जारी देखें किस के लिए क्या है खास 

By
On:

IIT की तर्ज पर MIT और AIIMS की तर्ज पर SIMS 

BJP Sankalp Patraभाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। जिसे ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा’ टैग लाइन दी गई है। इस संकल्प पत्र में गरीब, किसान… लगभग हर वर्ग को साधा गया है। संकल्प पत्र के अनुसार लाड़ली बहनों को पक्के मकान, गरीब परिवार के छात्रों को KG से 12वीं तक और छात्राओं को PG तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है। 

MIT और SIMS | BJP Sankalp Patra 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की तर्ज पर मध्यप्रदेश के हर संभाग में मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) खोलेंगे। इसी तरह हर संभाग में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की तर्ज पर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SIMS) शुरू करेंगे।

बुजुर्गों को 1500 रु. मासिक पेंशन

सीनियर सिटीजन और दिव्यांग नागरिकों को 1500 रु. मासिक पेंशन दी जाएगी। अभी यह 600 रु. है। 100 रु. में 100 यूनिट बिजली देंगे। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ नाश्ता भी देने की बात कही है। भोपाल – इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करेंगे।

ज्यादा रेट पर गेहूं और धान खरीदने की गारंटी | BJP Sankalp Patra

किसानों को लुभाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस से ज्यादा रेट पर गेहूं और धान खरीदने की गारंटी दी है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 2600 रु. में गेहूं, तो धान 2500 रु./क्विंटल में खरीदने की बात कही थी। भाजपा ने गेहूं 2700, धान 3100 रु. प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया है। कांग्रेस 17 अक्टूबर को अपना वचन पत्र जारी कर चुकी है।

जाने किसके के लिए क्या है ख़ास 

किसानों के लिए
  • गेहूं 2700 रु., धान 3100 रु. प्रति क्विंटल पर खरीदेंगे
  • गेहूं और धान की MSP पर बोनस की व्यवस्था होगी
यूथ के लिए | BJP Sankalp Patra
  • 10 हजार रुपए तक का स्टाईपेंड
  • हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार
कमजोर वर्ग के लिए
  • छात्रों को KG से 12वीं तक मुफ्त शिक्षा
  • छात्राओं को KG से PG तक फ्री एजुकेशन
  • रियायती दर पर सरसों तेल, चीनी भी
  • 3 लाख करोड़ रुपए आदिवासी समाज के लिए
  • तेंदूपत्ता प्रति बोरी 4 हजार रु. में खरीदेंगे
शहरों के लिए | BJP Sankalp Patra
  • मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट और सीधी में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे
  • विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड, मालवा-निमाड़, मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेस-वे बनाएंगे
  • ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो चलाएंगे
  • रीवा, शहडोल और सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाएंगे
  • एमपी में 13 सांस्कृतिक लोक बनाएंगे
  • हर तहसील में एकलव्य विद्यालय खोलेंगे
  • बुंदेलखंड, विंध्य और महाकौशल विकास बोर्ड
हेल्थ सेक्टर के लिए
  • आयुष्मान योजना में 5 लाख रु. से ज्यादा खर्च होने पर प्रदेश सरकार खर्च उठाएगी
  • अटल मेडिसिटी की स्थापना करेंगे
स्पोर्ट्स – आर्ट सेक्टर के लिए | BJP Sankalp Patra
  • हर जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलेंगे
  • ​​​​​​​बघेली, बुंदेली, गोंडी और भीली साहित्य अकैडमियों की स्थापना
Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News