4 अप्रैल को नामांकन रैली के साथ फिर भरेंगे फॉर्म
बैतूल – लोकसभा क्षेत्र बैतूल से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने मुहूर्त का पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन जमा कराया। वे 4 अप्रैल को भी नामांकन रैली के साथ नॉमिनेशन फॉर्म जमा करेंगे। इस दिन सीएम मोहन यादव के बैतूल पहुंचने की संभावना है।
भाजपा प्रत्याशी दुर्गा दास उईके के नामांकन के लिए शुभमुहूर्त का समय उनके जानकारों ने दोपहर 11.46 से 1.46 बजे दोपहर तक तय किया था, जिसके तहत उन्होंने 12.15 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें उईके के प्रस्तावक के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष बबला आदित्य शुक्ला ने सहमति दी है।
पर्चा भरने के दौरान आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबा वसंत मकोड़े, राजेश आहूजा, कमलेश सिंह और कई भाजपा जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद प्रत्याशी ने कहा- शुभ मुहूर्त पर कार्य करने की सनातन परंपरा है। उन्होंने इसी आधार पर अपना पर्चा दाखिल किया है।
3 thoughts on “BJP Nomination | सनातनी परंपरा से भाजपा प्रत्याशी ने भरा मुहूर्त का पर्चा”
Comments are closed.