बैतूल – भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष वैभव पंवार, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से जिला पदाधिकारियो का विस्तार करते हुए जिला कार्यसमिति की घोषणा की है।
जिला संगठन का विस्तार करते हुए अमरसिंह किलेदार, कांतू प्रजापति, दिनेष यादव उपाध्यक्ष, संतोष टेकाम जिला महामंत्री, मनीष वर्मा, अमन आंवलेकर मंत्री और अंषुमन बचले को कार्यालय मंत्री बनाया गया है।
स्थाई आमंत्रित सदस्यो में भवानी गावंडे, नरेष फाटे,अलकेष आर्य, सतीष बडोनिया, शलभ वर्मा, संजू महेन्द्र सोलंकी को शामिल किया गया है। जिला कार्यसमिति में आषीष ऐनिया, मोहन दवंडे, मोनित बोबडे, सचिन जैन, विक्की ठाकुर, अविनाष देषमुख, सुजीत सूर्यवंषी, चंदू सरोदे, यमन झोड, अंजनी सिंह, अलकेष महस्की, राहूल अवस्थी, विकल सिंह, मोहित चौकसे, संदीप साहू, मूकुल परसैया, सागर बावने, निलेष लोहकरे, विक्रम सिंह परमार, अनिल मर्सकोले, विक्रम गौतम, पिंकेष डांगे, भागीरथ यादव, मोहित अग्रवाल, निलेष यादव, राम गोस्वामी, विषाल पिपरोले, शुभम ठोके, महेन्द्र चौरे, आषीक कुमरे, दुर्गेष वर्मा, प्रमोद डाबरे को सदस्य बनाया गया है। इसी के साथ अंषुल मिश्रा, गगन अग्रवाल को विषेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
Recent Comments