Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bike Wale Ka Video – बाइक वाले ने नदी में दौड़ाई बाइक, देखने वाले हुए हैरान  

By
On:

Bike Wale Ka Videoआपने इंटरनेट पर एक शब्द देखा होगा जो की है हैवी ड्राइवर अब आप भी सोचते होंगे की आखिर ये हैवी ड्राइवर होता क्या है लेकिन जब कोई भी गाडी चलाने वाला व्यक्ति अपनी सीमाओं को लाँघ कर कुछ अलग तरीके से गाड़ी चलाने लगे तो उस स्थिति में हम उसे हैवी ड्राइवर की उपाधि दे देते हैं।

अब भैया आप भी सोच रहे होंगे की यहाँ हैवी ड्राइवर की परिभाषा क्यों समझाई जा रही है तो बंधुवर हम भी आपको एक हैवी ड्राइवर से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसने पुरे इंटरनेट पर आग लगा रखी है और सबको हैरत में डाल रखा है। दरअसल हम जिस हैवी ड्राइवर की बात कर रहे हैं उसने नदी में फर्राटे से बाइक दौड़ाने का साहस दिखाया है। 

ट्विटर पर आया वीडियो | Bike Wale Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो को Motor Octane नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, एक शख्स को एक मंच से नीचे उतरते और फिर नदी में जाते देखा जा सकता है |

वह उस समय एक मोटरबाइक की सवारी कर रहा था और वाहन पर रहते हुए नदी में बाइक चलाता रहा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जहां चाह, वहां राह’ का सटीक उदाहरण. इस बारे में विचार? बहुत चालाक या बहुत जोखिम भरा?”

वायरल हुआ वीडियो | Bike Wale Ka Video 

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा गया. ट्विटर यूजर्स इस शख्स के स्टंट को लेकर काफी बंटे हुए थे और अपने विचार शेयर कर रहे हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Bike Wale Ka Video – बाइक वाले ने नदी में दौड़ाई बाइक, देखने वाले हुए हैरान  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News