महज ₹79,821 की कीमत में 70kmpl माइलेज देने वाली Bajaj की ये बाइक, Stylish लुक के साथ ABS भी…

By
On:
Follow Us

महज ₹79,821 की कीमत में 70kmpl माइलेज देने वाली Bajaj की ये बाइक, Stylish लुक के साथ ABS भी…, बढ़ते पेट्रोल के दाम की वजह से लोग अब माइलेज वाली गाड़ियां लेना पसंद कर रहे है ऐसे में अगर आप भी एक अच्छे माइलेज वाली गाड़ी खोज रहे है तो Bajaj Platina 110 ABS से बेहतर कोई हो नहीं सकती है। क्योकि कंपनी द्वारा इसमें ABS सिस्टम के साथ दावा करती है कि यह बाइक लगभग 70kmpl का माइलेज देती है। आईये जाने Bajaj Platina 110 ABS बाइक के फीचर्स के बारे मे विस्तार से….

ये भी पढ़े- शादियों में ग्लैमर का तड़का लगायेगा OPPO का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, दमदार कैमरे से खीचेंगा टकाटक फोटो

Bajaj Platina 110 ABS में मिलता है दमदार इंजन पावर के साथ पैसा वसूल माइलेज

Bajaj Platina 110 ABS के इंजन पावर माइलेज की बात करे तो इसमें 115.45cc DTS-i नेचुरल एयर कूल्ड वाला इंजन मिलता है जो कि 8.48 bhp @ 7000 rpm का अधिकतम पावर और 9.81 Nm @ 5000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात की जाये तो यह बाइक लगभग 70kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Bajaj Platina 110 ABS में मिलते है टॉप क्लास फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS में आपको एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक, साइड स्टैंड अलर्ट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- घर पर आइसक्रीम बनाने के लिए महिला ने लगाया नायाब जुगाड़, वीडियो देख हिल गया आनंद महिंद्रा जी का दिमाग

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 79,821 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। इसका मार्केट में मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और Honda CD 100 जैसी बाइक्स से होता है।