Bike Ka Video – 1 बकरी-2 कुत्ते-मुर्गी के अलावा बाइक पर सवार हुए 7 लोग  

By
On:
Follow Us

जब सड़क पर निकले तो देखने वालों के उड़े होश 

Bike Ka Videoजब कभी परिवार बड़ा हो जाता है तो लोग बाइक से कार की ओर अपना रुख मोड़ लेते हैं मगर जब आपका बजट थोड़ा कम है और परिवार बड़ा हो जाए तो आपके पास जो कुछ है आपको उसी में संतुस्टी करनी होती है। ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शख्स ने अपनी बाइक पर 7 लोग तो बिठाले ही बिठाले साथ में 1 बकरी 2 कुत्ते और एक मुर्गी को भी साथ ले लिया। वीडियो को देख कर आप भी अपना सर पकड़ लेंगे और इस शानदार Jugaad को सलामी देंगे। 

बाइक एक और सवारी 11 | Bike Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती इस बाइक पर एक कपल के साथ-साथ 5 बच्चे और कुछ जानवर दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी गाड़ी वाले इस वीडियो को बनाया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Bike Ka Video 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर purvanchal51 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘एक बाइक सात इंसान, दो कुत्ते, एक बकरी और एक मुर्गी। शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet