बैतूल – जिले के अंतर्गत आने वाले डोकली जोड़ में दो बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामदास वटके उम्र 45 वर्ष निवासी डोकली आज रविवार की सुबह 9 बज डोकली से खैरवानी सामान लेने जा रहे थे तभी डोकली जोड़ पर सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई। घायलों को तत्काल घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिसमें से रामदास की हालत गंभीर होने के कारण उसे घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। अस्पताल पहुंचते तक युवक की मौत हो गई जिसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं बाकी दो घायलों का घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।