बैतूल(सांध्य दैनिक खबरवाणी) – मुलताई के मासोद रोड पर शनिवार की शाम 7:00 बजे एक युवक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए रास्ते में खड़ी एक ट्राली में जाकर घुस गया।जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है।
https://khabarwani.com/accident/
युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि डोब निवासी राहुल पिता नारायण पवार मुलताई आया हुआ था एवं मासोद रोड पर अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था।
तभी रास्ते में खड़ी ट्राली में जाकर घुस गया। जिससे उसका सिर फट गया एवं मौके पर ही बेहोश हो गया।लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और राहुल को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है।
深入了解 Sacai 鞋款,揭示其獨特的功能和設計。sacai哪裡買最便宜
時尚與舒適並重:探索Nike Air Max 90的獨特魅力 air max