Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 में फरहाना की मां ने घर में मचा दिया धमाल बाकी कंटेस्टेंट्स भी रह गए फीके आमाल तो सुनकर चुप ही रह गए

By
On:

Bigg Boss 19 इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है, और इसकी वजह है फैमिली वीक. जैसे ही कंटेस्टेंट्स के परिजन घर में आने लगे, माहौल और भी मजेदार हो गया. इसी बीच फरहाना भट की मां ने घर में एंट्री करके सभी को हैरान कर दिया. उनका अंदाज इतना मजेदार था कि वे घरवालों से ज्यादा एंटरटेनिंग लग रही थीं.

फरहाना मां को देखकर फूट फूट कर रोई

ताजा एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया कि जैसे ही फरहाना की मां घर में दाखिल हुईं, फरहाना अपने आप को संभाल नहीं पाई. वह दौड़कर मां के पैरों में गिर गई और जोर जोर से रोने लगी. मां ने उसे प्यार से संभाला और बाद में बाकी घरवालों से भी मिलीं. उनका अपनापन और मजाकिया अंदाज देखते ही सभी हंसने लगे.

गौऱव खन्ना को देखकर बोली मैं आपकी बड़ी फैन हूं

घरवालों से मिलते वक्त फरहाना की मां ने सबसे पहले गौऱव खन्ना को गले लगाया और हंसते हुए बोलीं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि फरहाना को तो कुछ पता ही नहीं, आप तो टीवी के सुपरस्टार हो. यह सुनकर गौऱव ने फरहाना को चिढ़ाना शुरू कर दिया और घर का माहौल और भी मजेदार हो गया.

आमाल मलिक को दिया मजेदार जवाब

इसके बाद फरहाना की मां की टक्कर आमाल मलिक से हुई. आमाल ने मजाक में कहा कि फरहाना की जुबान बहुत लंबी है. इस पर फरहाना की मां ने तुरंत पलटकर जवाब दिया कि आपकी जुबान तो उससे भी लंबी है. उनका यह जवाब सुनते ही सभी घरवाले ठहाके लगाने लगे और आमाल कुछ पल के लिए बिल्कुल चुप हो गए.

फैमिली वीक में बढ़ा मस्ती का तड़का

इस हफ्ते हर कंटेस्टेंट का एक न एक परिवार का सदस्य घर में आएगा. अभी तक अश्नूर, कुनिका, फरहाना और गौऱव के परिवार के लोग आ चुके हैं. जबकि शाहबाज़ बदेशा, आमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और मालती चाहर के परिवार अब आने वाले एपिसोड्स में नजर आएंगे. इन सभी की एंट्री से घर में मजाक, प्यार और टेंशन का नया मिश्रण देखने को मिल रहा है.

Read Also:बिहार में नई सरकार का गठन तेज रफ्तार से जारी NDA की अहम बैठक आज शपथ ग्रहण कल

दर्शकों को पसंद आया फरहाना की मां का अंदाज

फैंस सोशल मीडिया पर फरहाना की मां की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि उनका स्वभाव और बोलने का अंदाज पूरे एपिसोड की जान था. उन्होंने साबित कर दिया कि कभी-कभी घरवाले नहीं, बल्कि उनके परिवार वाले ज्यादा मनोरंजन कर जाते हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News