Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

निवेशक सावधान! जून की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा

By
On:

एशियाई बाजारों में बिकवाली का असर भारतीय बाजार में देखने को मिला. आज, 2 जून को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 557 अंकों की गिरावट के साथ 80,861 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 165 अंक फिसलकर 24,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में बिकवाली और 5 में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG और सरकारी बैकों को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर ओपेन (₹) हाई (₹) लो (₹) पिछला बंद (₹) करंट भाव (₹) बदलाव (%)
APOLLOHOSP 6,944.00 7,070.50 6,933.00 6,880.50 7,045.00 2.39
ADANIPORTS 1,432.80 1,451.30 1,425.30 1,432.80 1,448.30 1.08
BEL 385.00 389.25 383.75 384.60 388.20 0.94
HINDUNILVR 2,347.90 2,384.00 2,343.60 2,348.30 2,364.10 0.67
SBIN 812.85 816.65 809.2 812.3 816.65 0.54

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर ओपेन (₹) हाई (₹) लो (₹) पिछला बंद (₹) करंट भाव (₹) बदलाव (%)
SHRIRAMFIN 638.30 638.30 625.00 639.35 627.15 -1.91
HEROMOTOCO 4,310.10 4,318.70 4,224.00 4,309.30 4,228.30 -1.88
BAJAJ-AUTO 8,621.50 8,621.50 8,450.00 8,607.00 8,459.50 -1.71
TECHM 1,565.00 1,569.00 1,546.00 1,573.90 1,547.20 -1.7
JSWSTEEL 987 987 973.35 993.5 977 -1.66

सोर्स-NSE,

Vodafone Idea में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में तेजी देखने को मिली. यह तेजी डेढ़ फीसदी से ज्यादा थी. दरअसल कंपनी को मार्च तिमाही में 7,166.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले कम है. इसके अलावा कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना बनाई है.

Leela Hotels IPO की लिस्टिंग आज

द लीला ब्रांड की पैरेंट कंपनी Schloss Bangalore Ltd का IPO आज यानी 2 जून 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हो रहा है. लीला होटल्स का IPO हाल ही में 26 मई से 28 मई के बीच खुला था, और 29 मई को शेयर अलॉटमेंट हुआ था. इसका GMP फीकी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.

एशियाई बाजारों में बिकवाली का असर

  • आज, सुबह एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली.
  • गिफ्ट निफ्टी में 48 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 613 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 554 अंकों या 2.37 फीसदी की गिरावट देखी गई.
  • कोस्पी में 0.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में भी 1.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ने में ये कारण अहम

  • रूस-यूक्रेन में बढ़ता तनाव.
  • कोविड के बढ़ते मरीजों की संख्या और मरने वालों की बढ़ती संख्या.
  • एशियाई बाजारों में गिरावट.
  • ट्रम्प ने स्टील और एल्यूमीनियम इंपोर्ट पर मौजूदा टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा की है. बाजार के जानकारो का कहना है कि इससे मेटल एक्सपोर्ट पर असर देखने को मिल सकता है.

पिछले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट

हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार यानी 30 मई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 182 अंक गिरकर 81,451 के स्तर पर बंद हुआ था. वही, निफ्टी में भी 83 अंक फिसलकर 24,751 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिली थी. जोमैटो का शेयर 4.95 फीसदी चढ़ा. SBI, HDFC बैंक, LT और बजाज फिनसर्व के शेयर भी 2 फीसदी ऊपर बंद हुए थे. अगर निफ्टी की बात करें तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 में तेजी और 43 में गिरावट रही थी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News