3 अप्रैल को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में बंटेंगे पट्टे
Bhu Adhikar Yojana – बैतूल – 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस कार्यक्रम में भूमिहीन हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए पट्टे दिए जाएंगे।
संभावित कार्यक्रम पुलिस ग्राऊंड में रखा गया है। प्रशासन ने कार्यक्रम और हैलीपेड की तैयारियां शुरू कर दी है। बैतूल में पहले चरण में पात्र पाए गए 662 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए जाएंगे।
- Also Read – Mustard Oil Alum Benefits – सरसों तेल के साथ फिटकरी के हैं कई गुणकारी लाभ, ऐसे करें इस्तमाल
662 हितग्राही पाए गए पात्र | Bhu Adhikar Yojana
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत जिले में आवास के लिए पट्टे आवंटन हेतु 7 हजार 195 आवेदन आए थे। इन आवेदनों पर कोई आपत्ति नहीं आई। जांच के बाद 662 हितग्राही पात्र पाए गए।
तहसील आमला में 99, घोड़ाडोंगरी में 145, चिचोली में 57, भैंसदेही में 41, आठनेर में 36, बैतूल में 46, शाहपुर में 52, मुलताई में 46, भीमपुर में 25, प्रभात पट्टन में 115 हितग्राही पात्र हैं जबकि बैतूल नगर में हितग्राही शून्य है।
योजना के प्रथम चरण में पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए जाएंगे वहीं अभी योजना के दूसरे और तीसरे चरण में हितग्राही चयन की कार्यवाही चल रही है।
योजना का इनको मिलेगा लाभ | Bhu Adhikar Yojana
भूमिहीन लोगों को आवास बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में किया था। इस योजना में उन पात्रों को लाभ मिलेगा जिनके पास आवास नहीं है, राशन की पात्रता पर्ची है, जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां की मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है।
इसके अलावा 5 एकड़ से कम जमीन हो ऐसे हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाकर सरकार उन्हें आवास के लिए जमीन दे रही है।
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.