Bhopal – Nagpur Highway : सुखतवा पुल डूबने से बंद हुआ भोपाल-नागपुर हाईवे

By
On:
Follow Us

भौंरा पुल से पानी उतरा लेकिन सुखतवा के रपटे पर लगा जाम, जिले में बीती रात्रि में हुई औसत दो इंच बारिश ने नदी में आई बाढ़

बैतूल{Bhopal – Nagpur Highway} – जिले में बीती मध्य रात्रि के बाद से शुरू हुई झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। सबसे अधिक बारिश घोड़ाडोंगरी में साढ़े चार इंच रिकार्ड की गई है। वहीं जिले भर में औसत बारिश 2 इंच दर्ज की गई है।

झमाझम बारिश से भौंरा, सुखतवा पुल के ऊपर से पानी जाने से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है। भौंरा पुल पर पानी उतरने के बाद वाहन चालकों द्वारा बमुश्किल ही आगे बढऩा प्रारंभ किया था कि सुखतवा पर पुल टूटने के बाद बनाया गया रपटा भी पानी में डूब जाने से वहां भी लंबा जाम लग गया है।

तडक़े से जारी बारिश के कारण सुबह से नेशनल हाईवे पर बंद है। फिलहाल सुखतवा पुल पर पानी उतरने का वाहन चालकों द्वारा इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Comment