Bhopal – Nagpur Highway – 3 दिन की राहत के बाद आज फिर बदरा बरस गए और सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई जिससे भोपाल नागपुर हाईवे पर गाड़ियों के पहिये थम गए। जहा एक जाम लगा था उसी जाम मे एक एम्बुलेंस फसी हुई थी जिसे सेना के जवानो ने जाम से बाहर निकलवाया और मरीज की जान बचाई गई।
पहाड़ी इलाकों में देर रात से हो रही भारी वर्षा के कारण सुखतवा नदी फिर उफान पर आ गई। रात में मरीज को लेकर भोपाल जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी। संदेश मिलते ही आर्मी अफसरों ने आपातकाल में निर्माणधीन बैली ब्रिज से एबुलेंस को रास्ता पार कराया जिससे मरीज की जान बच गई।
बाढ़ की वजह से नदी पर इतना ज्यादा पानी है कि रात में उतरना मुश्किल है। आर्मी जवानों ने एक बार फिर अपनी जांबाजी का परिचय दिया है। पुल पर पानी चढ़ने के कारण सुबह केसला पुलिस ने हाइवे से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी
इस वजह से भोपाल-नागपुर हाइवे के दोनोंं तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में सैकड़ों ट्रक, यात्री बसें, टैक्सियां एवं निजी वाहन फंसने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुल पर जिस तेजी से जलभराव हुआ है, उससे जल्द हाइवे पर यातायात बहाल होने की संभावना नहीं है। इधर बैकवाटर जमा होने के बाद तवा बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
सुखतवा नदी पर बन रहे बैली ब्रिज की वजह से जिला प्रशासन ने एनएचएआइ द्वारा बनाए गए अस्थाई पुल पर यातायात प्रतिबंधित कर हरदा-बैतूल होकर ट्रैफिक बायपास किया था। पुल पर हल्का पानी होने के कारण वाहनों को पुल से ही आवाजाही की अनुमति दी गई थी, लेकिन दोपहर में अचानक नदी पर 2 फीट पानी जमा हो गया।
पुलिस के अनुसार रात से ही पहाड़ी इलाकों में तेज वर्षा होती रही, लेकिन तवा बांध के गेट बंद होने से पूरा बेकवाटर सुखतवा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ने लगा। रात 8 बजे तक पुल पर पानी होने के कारण हाइवे बंद था, केसला पुलिस के अनुसार करीब 95 किमी. का फेरा होने के कारण सारे वाहन चालक पानी उतरने के इंतजार में जाम में फंसे हुए हैं।
Source – Internet
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.