Search E-Paper WhatsApp

Bhopal Nagpur Highway : सुखतवा पर वैली ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By
On:

लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता के निर्देशन में तैयार हो रहा ब्रिज

बैतूल – Bhopal Nagpur Highway – नेशनल हाईवे भोपाल-नागपुर(Bhopal Nagpur Highway) पर सुखतवा नदी पर आर्मी की देखरेख में बनाए जा रहे वैली ब्रिज का निरीक्षण आज होशंगाबाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कल शनिवार शाम तक वैली ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा।

लेफ्टिनेंट कर्नल के निर्देशन में बन रहा ब्रिज

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखतवा पुल पर बेलीब्रिज का काम तेजी से जारी हैं। आर्मी(Army) की 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन बेली ब्रिज तैयार करने में युद्ध स्तर पर जुटी हैं । आर्मी के भोपाल से आयी कंपनी शीघ्र ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेगी। लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मेहता के निर्देशन में कार्य तेजी से जारी है।

कलेक्टर-एसडीएम ने किया निरीक्षण

आर्मी द्वारा बनाए जा रहे वैली ब्रिज का आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी ने भी सुबह मौके पर जाकर कार्य का जायजा लिया। श्री रघुवंशी ने बताया कि सुबह 6 बजे आर्मी के दल ने काम प्रारंभ कर दिया था। आज शाम तक इसके कंपलीट करने की उम्मीद है। आज भोपाल से टीम के कमाडेंट भी सुखतवा पहुंच रहे हैं।

ऐसा होगा बेलीब्रिज

सेना द्वारा तैयार किया जा रहा बेलीब्रिज 93 फीट लंबा और 10.50 फीट चौड़ा होगा। इसकी क्षमता 40 टन की होगी। इससे अधिक वजनी वाहनों को इस पर से जाने की अनुमति नहीं होगी। ब्रिज निर्माण में सेना की इंजीनियरिंग टीम के साथ ही चार पोकलेन मशीन, दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद ली जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News