Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhopal – Nagpur Highway : भोपाल-नागपुर हाइवे पर सुखतवा में यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित,देखे डायवर्टेड रुट

By
On:

बैतूल -Bhopal – Nagpur Highway -भोपाल-नागपुर हाइवे पर स्थित सुखतवा पुल पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है । बैली ब्रिज के निर्माण पूरा होने तक यहां से आवागमन शुरू नही होगा । गौरतलब है कि अत्यधिक वर्षा होने पर तवा नदी के बैक वाटर से सूखतावा पुल का अस्थाई मार्ग डूब जाने से मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता हैं। जिसके लिए एनएच को बैली ब्रिज का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

नर्मदापुरम अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने बताया है कि बैली ब्रिज निर्माण होने तक नर्मदापुरम से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों का डायवर्टेट रूट इस प्रकार रहेगा। वाहन नर्मदापुरम से इटारसी, जुझारपुर, हिरनखेड़ा ,धर्मकुण्डी, भीलटदेव , सिवनी मालवा से होकर टिमरनी, ढेकना , जिला नर्मदापुरम से चिचोली ,जिला बैतूल से होते हुए जिला बैतूल पहुंचा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुखतवा नदी पर बना पुल भारी वाहन ( ट्राला) निकलते समय टूट गया था। जिससे इटारसी से बैतूल NH मार्ग पर ट्रैफिक पूर्णतः बंद हो जाने के कारण अन्य व्यवस्था होने तक सड़क ट्रैफिक का मार्ग सिवनीमालवा – टिमरनी (जिला हरदा) होकर परिवर्तित किया गया था। वर्तमान में नर्मदापुरम क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से तहसील डोलरिया की हथेड़ नदी पर निर्मित पुल भी क्षतिग्रस्त होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते नर्मदापुरम से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये डायवर्टेट रूट इस प्रकार रहेगा:

इटारसी →जुझारपुर → हिरनखेड़ा →धर्मकुण्डी →भीलटदेव → सिवनी मालवा से होकर टिमरनी → ढेकना (जिला नर्मदापुरम) → चिचोली( जिला बैतूल) →बैतूल

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Bhopal – Nagpur Highway : भोपाल-नागपुर हाइवे पर सुखतवा में यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित,देखे डायवर्टेड रुट”

  1. Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News