Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhopal – Nagpur Highway : प्रात: 3 घंटे खुला रहने के बाद फिर बंद हुआ एनएच

By
On:

कई वाहन फंसे तो कई वाहन भोपाल और बैतूल की ओर लौटे

बैतूल – Bhopal – Nagpur Highway – जिले में जारी झमाझम बारिश के चलते सुखतवा नदी में आई बाढ़ से सोमवार की सुबह 4 बजे से लगा जाम मंगलवार की सुबह 7 बजे के दरम्यिान बाईक सवार और पैदल यात्रियों के लिए खोला गया था जो कि पुन: फिर से बंद हो गया है। सुखतवा नदी में आई बाढ़ की वजह से पुल के दोनों ओर कई घंटों से फंसे वाहन चालकों में कुछ ने भोपाल की ओर तो कुछ ने बैतूल की ओर ही वापस जाना मुनासिब समझा। स्थिति यह हो गई है कि पुल पर से चौपहिया वाहनों को भी निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सिर्फ बाईक और पैदल यात्री ही बमुश्किल निकल पा रहे हैं।

केसला टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि तवा के गेट बंद होने से उसका बैक वॉटर पुल पर जमा हुआ है जिसकी वजह से अभी भी बाढ़ की स्थिति ही बनी हुई है। उन्होंने बताया कि एतिहात के तौर पर यातायात को रोका गया है। जबकि यह सुनिश्चित नहीं होता कि पुल सुरक्षित है और बाढ़ का पानी उतर गया है तब तक आवागमन बाधित रहेगा। जांच-पड़ताल के बाद ही यातायात प्रारंभ किया जाएगा ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो सके।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Bhopal – Nagpur Highway : प्रात: 3 घंटे खुला रहने के बाद फिर बंद हुआ एनएच”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News