Bhopal Nagpur Highway : सुखतवा से भारी वाहन निकलना शुरू, पुल टूटने के 6 महीने बाद NHAI के नए पुल से आवागमन शुरू 

By
On:
Follow Us

Bhopal Nagpur Highwayभोपाल नागपुर हाईवे के रास्ते में पड़ने वाले सुखतवा पुल के टूटने के बाद भोपाल नागपुर हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया था जिसके बाद कई रास्ते निकाले गए थे जैसे अप्र्रोच रोड और हाल फ़िलहाल में आर्मी द्वारा वैली ब्रिज बनाया गया था जिससे यातायात व्यस्व्था में काफी सुधार हुआ लेकिन ज्यादा वजनी वाहनों को वैली ब्रिज से निकलने की परमिशन नहीं दी गई। लेकिन सोमवार शाम नेशनल हाइवे 46 पर इटारसी और बैतूल के बीच भारी वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। 

नेशनल हाइवे 46 को पटरी पर आने में 6 माह लगे। अब फोरलेन से वजनी वाहन नर्मदापुरम, इटारसी, सुखतवा, भौंरा होते हुए बैतूल आ-जा सकेंगे। अभी तक 40 टन से अधिक वजह के वजन के वाहन सिवनी मालवा, टिमरनी, ढेकना के रास्ते जा रहे थे।

सोमवार को नेशनल हाईवे औबेदुल्लागंज बैतूल के सूखतवा पुल पर एनएचआई की ओर से नया पुल तैयार कर दिया गया है। इस पुल से भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। वहीं आज से भारी वाहनों का यातायात टू लेन मार्ग से प्रारंभ हो गया है।

काफी दिन तक वाहनों को हरदा टिमरनी होकर भोपाल जाना पड़ा था। सेना की ओर से पुराने क्षतिग्रस्त ब्रिज पर बेली पुल बनाया गया। लेकिन इस ब्रिज के ऊपर से सिर्फ 40 टन के ही वजनी वाहनों को निकाला जा रहा था। एनएचआई की ओर से इसे तैयार किया गया है। ब्रिज बनने के बाद अब इसके ऊपर से वजनी वाहनों को भी निकाला जा सकता है।

Source – Internet