Search E-Paper WhatsApp

Sher Ka Viral Video: भैंस के सामने शेर ने मानी हार, वीडियो देख दंग हो जाएंगे,

By
On:

Sher Ka Viral Video: यह सच्चाई कई बार झूठ में बदल जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हां हम सही कह रहे हैं। वीडियो में एक अकेला भैंसा शेरों के झुंड को चीर देता है।

यह भी पढ़े – Viral Video: जॉब से निकाल दिए जाने पर युवक ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर फेंका तेजाब, वीडियो हुआ वायरल,

जो बलवान होता है वही जीतता है, यह प्रकृति का नियम है। इस नियम से कोई झूठला नहीं सकता है। कई बार सामने से मजबूत दिखने वाले लोग युद्ध के मैदान में कमजोर हो जाते हैं। लोग सोचते हैं कि वह शक्तिशाली है, इसलिए वह जीतेगा। लोगों की बातों में बिल्कुल सच्चाई होती है, लेकिन यह सच्चाई कई बार झूठ में बदल जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हां हम सही कह रहे हैं। वीडियो में एक अकेला भैंसा शेरों के झुंड को चीर देता है।

एक भैंस ही काफी होती है | Sher Ka Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस Sher Ka Viral Video में देखा जा सकता है कि शेरों के झुंड को घात लगाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। एक भैंस उधर से गुजरती रही होती है और उनमें से एक शेर उस पर झपटता है और उसे गर्दन से पकड़ने की कोशिश करता है। लेकिन भैंस वापस लड़ती है और अपने घातक, नुकीले सींगों से शेर को पटक देती है। भैंस हमला करने वाले शेर को कई बार उछालती है, जबकि प्राइड के अन्य सदस्य बस देखते रहते हैं। यानी शेरों की झुंड के सामने अकेला भैंसा एक शेर की खुब मारता है।

https://twitter.com/i/status/1633046078613487616

यह भी पढ़े – भारत में लांच होने जा रही दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक Ultraviolette F77, मात्र 10,000 की डाउन पेमेंट ले जाये घर,

यूजर्स के रिएक्शन चौंकाने वाले | Sher Ka Viral Video

इस Sher Ka Viral Video को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देख लिया गया है। वीडियो 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक बदला लिया है, इस बदले को देख सभी शेर डर गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये भैंसे की आत्मबल को दिखाता है कि शेरों के झुंड के बाद इनके वाट लगा देता है। इस वीडियो को पर कई यूजर्स के रिप्लाई देखने लायक है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Sher Ka Viral Video: भैंस के सामने शेर ने मानी हार, वीडियो देख दंग हो जाएंगे,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News