Sher Ka Viral Video: यह सच्चाई कई बार झूठ में बदल जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हां हम सही कह रहे हैं। वीडियो में एक अकेला भैंसा शेरों के झुंड को चीर देता है।
यह भी पढ़े – Viral Video: जॉब से निकाल दिए जाने पर युवक ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर फेंका तेजाब, वीडियो हुआ वायरल,
जो बलवान होता है वही जीतता है, यह प्रकृति का नियम है। इस नियम से कोई झूठला नहीं सकता है। कई बार सामने से मजबूत दिखने वाले लोग युद्ध के मैदान में कमजोर हो जाते हैं। लोग सोचते हैं कि वह शक्तिशाली है, इसलिए वह जीतेगा। लोगों की बातों में बिल्कुल सच्चाई होती है, लेकिन यह सच्चाई कई बार झूठ में बदल जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हां हम सही कह रहे हैं। वीडियो में एक अकेला भैंसा शेरों के झुंड को चीर देता है।
एक भैंस ही काफी होती है | Sher Ka Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस Sher Ka Viral Video में देखा जा सकता है कि शेरों के झुंड को घात लगाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। एक भैंस उधर से गुजरती रही होती है और उनमें से एक शेर उस पर झपटता है और उसे गर्दन से पकड़ने की कोशिश करता है। लेकिन भैंस वापस लड़ती है और अपने घातक, नुकीले सींगों से शेर को पटक देती है। भैंस हमला करने वाले शेर को कई बार उछालती है, जबकि प्राइड के अन्य सदस्य बस देखते रहते हैं। यानी शेरों की झुंड के सामने अकेला भैंसा एक शेर की खुब मारता है।
यूजर्स के रिएक्शन चौंकाने वाले | Sher Ka Viral Video
इस Sher Ka Viral Video को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देख लिया गया है। वीडियो 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक बदला लिया है, इस बदले को देख सभी शेर डर गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये भैंसे की आत्मबल को दिखाता है कि शेरों के झुंड के बाद इनके वाट लगा देता है। इस वीडियो को पर कई यूजर्स के रिप्लाई देखने लायक है।


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/es-MX/register-person?ref=JHQQKNKN
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.