भारी बारिश के चलते सोयाबीन की कटी हुई फसल को नुकसान से बचाने के आसान से उपाय,जाने कैसे सुरक्षित रखे कटी सोयाबीन को

By
On:
Follow Us

सोयाबीन की कटी हुई फसल: सोयाबीन की फसल एक खरीफ की फसल है जो जून – जुलाई से सितंबर – अक्टूम्बर के मध्य बोई जाती है।जो पानी के लिए पूर्ण रूप से वर्षा पर निर्भर रहती है। लेकिन कई बार बारिश के समय पर नहीं बरसने या सोयाबीन की कटाई के वक्त बरसने के कारण किसानो को इसे काटने, इक्कठा करने एवं मशीन में निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बरसात की वजह से किसानो की फसल को भी कई नुकसान होता है। कटी हुई सोयाबीन की फसल पर बारिश से होने वाला नुकसानकटी हुई सोयाबीन की फसल में अकारण होने वाली बारिश से कई नुकसान होते हैं –

भारी बारिश के चलते सोयाबीन की कटी हुई फसल को नुकसान Damage to the harvested soybean crop due to heavy rain

भारी बारिश के चलते सोयाबीन की कटी हुई फसल को नुकसान से बचाने के आसान से उपाय,जाने कैसे सुरक्षित रखे कटी सोयाबीन को

सोयाबीन के गीली होने के कारण कई बार वह उग जाती है। Due to the wetness of soyabean, it grows many times.
कई बार खेत में पड़ी सोयाबीन की कोलियो में अद्धी लग जाती हैं।
यदि कटी हुई सोयाबीन को इकट्ठा करने के बाद उस पर पानी गिर जाए तो वह सड़ भी सकती है।
बारिश में गीली हुई सोयाबीन को मशीन में निकालते वक्त गीली होने के कारण मशीन उसे साफ नहीं निकाल पाती है जिसके कारण हमें सोयाबीन की फसल

भारी बारिश के चलते सोयाबीन की कटी हुई फसल को नुकसान से बचाने के आसान से उपाय Easy ways to protect the harvested soybean crop from damage due to heavy rain

बरसात प्रकृति की देन है जहां एक किसान की फसल वर्षा पर निर्भर करती है वहीं दूसरी ओर यदि वर्षा समय पर नहीं होती हैं तो फसल को कई तरीके के नुकसान होते हैं। जैसे की यदि बारिश सोयाबीन की फसल में फलीया आते वक्त ना हो तो दाने ठीक से नहीं पकते और यदि काटने के वक्त गिर जाए तो सोयाबीन उग सकती है या सड़ सकती हैं।

जाने कैसे सुरक्षित रखे कटी सोयाबीन को Know how to keep chopped soybeans safe

बरसात से सोयाबीन की कटी हुई फसल का बचाव Protection of harvested soybean crop from rain
बरसात से सोयाबीन की कटी हुई फसल को मुख्य रूप से 2 तरीको से खराब होने से बचाया जा सकता है।सोयाबीन की इक्ट्ठी की हुई फसल को बारिश आने से पहले तिरपाल से ढंक दें।यदि बारिश से इक्ट्ठी की हुई सोयाबीन की फसल गीली हो जाती हैं तो थोड़ी बहुत धूप निकलने के बाद उसे थोड़ी चौड़ी कर देनी चाहिए और यदि फिर पानी आने की संभावना हो तो उसे तिरपाल से ढंक देना चाहिए।

Leave a Comment