Bhalu Ka Video – भालू के साथ खिचवाई फोटो, तो लगा दिए आरोप  

By
On:
Follow Us

Bhalu Ka Videoसोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ तो देख कर तो आप अपने दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे। कई बार खतरे का अंदाजा होते हुए भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है।

ऐसा ही कुछ हुआ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जहाँ कुछ लोग भालू के साथ मजे से फोटो खिंचवाते हुए नजर आए। वहीं जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिए की वीडियो में जानवरों से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को देख आप भी हैरान होने वाले हैं। 

भालू के पास जा कर तीन लोगों ने खिंचवाई फोटो | Bhalu Ka Video 

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक शख्स बड़े से भालू की गोद में बैठा खिलखिलाता हुआ नजर आ रहा है. भालू ने भी इस आदमी को दोनों हाथों से पकड़ रखा है, जैसे उसे गले लगा रहा हो. वहीं एक दूसरा आदमी भालू को कुछ खिलाता हुआ नजर आता है |

इतने में एक महिला भी वहां आ जाती है और तीनों मिलकर भालू की गोद में बैठ कर तस्वीरें खिंचवाने लगते है. ये नजारा न केवल चौंका देता है, बल्कि डर भी पैदा करता है. ऐसा लगता है, न जाने कब भालू अपने जबड़े में उन्हें पकड़ ले। 

लगाए गए आरोप | Bhalu Ka Video 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं, लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे इंसानों की आलोचना कर रहे हैं, जो जानवरों के साथ छेड़खानी करते हैं |

Source – Internet 

2 thoughts on “Bhalu Ka Video – भालू के साथ खिचवाई फोटो, तो लगा दिए आरोप  ”

Leave a Comment