Bhalu Ka Hamla – दो रीछ ने किसान पर किया हमला

By
On:
Follow Us

जिला अस्पताल से भोपाल किया रिफर

Bhalu Ka Hamlaबैतूल एक किसान पर रीछ ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसिंह बारस्कर उम्र 55 वर्ष निवासी फोफलिया थाना बीजादेही बुधवार शाम अपने खेत में जानवरों को चारा और पानी देकर वापस अपने घर आ रहा था।

इसी दौरान ग्राम पंछी और ग्राम पाट के बीच स्थित जंगल में दो रीछ ने अचानक ही उस पर हमला कर दिया जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और ब्लड अधिक बहने के कारण किसान मौके पर ही बेहोश हो गया।

घटना स्थल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा कि रामसिंह घायल बेहोशी की हालत में वहां पड़ा हुआ है जिसे उठाकर वह अपने गांव तक लेकर आए और वहां से प्राइवेट वाहन की सहायता से देर रात 2 से 3 बजे के आसपास जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था परंतु किसान की हालत अधिक गंभीर होने के कारण गुरुवार सुबह 6 बजे के आसपास जिला अस्पताल से भोपाल रिफर कर दिया गया है।

Leave a Comment