HometrendingBhajan Sandhya - भजन संध्या का आयोजन आज

Bhajan Sandhya – भजन संध्या का आयोजन आज

Bhajan Sandhyaबैतूल अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिसमें सर्वप्रथम आज भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल समाज बैतूल, महिला अग्रवाल समाज एवं युवा अग्रवाल समाज बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम 7 बजे रामकृष्ण बगिया प्रांगण बैतूल, गंज में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

बैतूल अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष सजल गर्ग ने बताया कि नागपुर के प्रसिद्ध भजन गायक कुमार योगेश इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हो रहे हैं और वे अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके अलावा गायक श्रीमती जूही रावत, संदीप अवडकर, योगू शर्मा, भूषण कुमार भी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

श्री गर्ग ने बताया कि भजन संध्या को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों, सामाजिक, धार्मिक संगठन से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भजन संध्या का पुण्य लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular