Bhajan Sandhya – बैतूल – अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिसमें सर्वप्रथम आज भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल समाज बैतूल, महिला अग्रवाल समाज एवं युवा अग्रवाल समाज बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम 7 बजे रामकृष्ण बगिया प्रांगण बैतूल, गंज में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- 16gb रैम के साथ लड़कियों के फेवरेट पिंक कलर में आ रहा है Nokia G42 5G
बैतूल अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष सजल गर्ग ने बताया कि नागपुर के प्रसिद्ध भजन गायक कुमार योगेश इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हो रहे हैं और वे अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके अलावा गायक श्रीमती जूही रावत, संदीप अवडकर, योगू शर्मा, भूषण कुमार भी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
श्री गर्ग ने बताया कि भजन संध्या को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों, सामाजिक, धार्मिक संगठन से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भजन संध्या का पुण्य लाभ उठाएं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Flipkart लाया ऐसी डील सिर्फ 100 रू दिन के खर्चे पर आ जाएगा iPhone 13