Betul Police Apeal – बैतूल – रानीपुर थाने इलाके में 29 दिसम्बर को अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। इस अज्ञात लाश को लेकर जानकारी देने वाले को पहले पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था। अब यह इनाम बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है।
29 दिसंबर को मिली थी लाश | Betul Police Apeal
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 29 दिसम्बर को लाश मिली थी जो कि अज्ञात महिला की थी और इसका सिर नहीं था। पुलिस को सर्चिंग के बाद भी महिला का सिर नहीं मिल पाया है जिसके कारण महिला की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 35 साल से 40 साल के बीच है। इसके संबंध में जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Also Read – Hanuman Ji Ka Mandir – यहाँ से कोई नहीं हिला पाया हनुमान जी की प्रतिमा, जानिए इस सिद्ध मंदिर के बारे में
हटाया गया पहचान का निशान | Betul Police Apeal
उन्होंने यह भी बताया कि बॉडी पर कोई चिन्ह नहीं है, बायां हाथ छिला हुआ है जिसको लेकर संभावना है कि इस हाथ पर कोई टेटू या पहचान का निशान रहा होगा और उसे हटाया गया है। पुलिस ने अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्ती के लिए उसकी साड़ी, लाश के मिली चादर और चूड़ी इत्यादि को सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि इससे महिला की पहचान हो सके।