Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – असामाजिक तत्वों ने प्रतिमाए की खंडित,परतवाड़ा मार्ग पर प्रदर्शन, पुलिस पहुची मौके पर

By
On:

खेडीसावलीगढ़(मनोहर अग्रवाल)- बैBetul News तूल-परतवाड़ा मार्ग पर ताप्ती घाट में असामाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर में बीती रात स्थापित भैरव भगवान, नंदी भगवान और महाकाली और गुफा वाले हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी है । जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर परतवाड़ा मार्ग पर प्रदर्शन किया घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी पल्लवी गौर कोतवाली टीआई अपाला सिंह और खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे ।

Betul News – असामाजिक तत्वों ने प्रतिमाए की खंडित

रविवार को सुबह जब दर्शन के लिए तो श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियां खंडित दे इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । मंदिर से जुड़े धनराज पाल ,हिन्दू सेना के दीपक मालवी, शिवम् राठौर भोजराज बारस्कर, विशाल राठौर ,भुता सींग बडौदे हुनमान मंदिर के पुजारी जुंगी बाबा एवं समस्त ग्रामीणों ने जिला प्रशासनसे उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी पल्लवी गौर टीआई अपाला सिंह और खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य कर दाते ने घटनास्थल की जांच की इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों से चर्चा की और उन्हें समझाइश दी । डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News