ठग ने प्रवीण गुगनानी के नाम से हजारों को मैसेज किया
Betul news: बैतूल। सायबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन नए-नए तरीकों से सायबर ठग लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं और इसमें कई लोग शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कल सामने आया जब शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा संयोजक रिसर्च प्रवीण गुगनानी का मोबाइल हैक करके उनके व्हाटसएप से हजारों लोगों को मैसेज भेजकर रुपए मांगे गए। इस मामले में श्री गुगनानी ने एसपी बैतूल को शिकायत की है।
श्री गुगनानी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके व्हाटसएप नं. से लोगों को यूपीआई नं. भेजकर रुपए की जरूरत होने का मैसेज जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने सायबर सेल से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि उनका फोन हैक कर लिया गया है और उन्हें सलाह दी गई है कि मोबाइल से व्हाट्सएप रिमूव्ह कर दें और की पेड वाले मोबाइल में सिम डालकर उस पर व्हाटसएप का कोड बुलाकर पुन: स्टाल कर ले। इससे हैकर के पास जो आपका व्हाट्सएप खुला है वह लॉग आऊट हो जाएगा।
इस नंबर पर किया था डायल
प्रवीण गुगनानी ने बताया कि 9155227477 नं. से उन्हें फोन आया था कि कोरियर से पार्सल आया है। डिलेवरी करने वाले लड़के को आपका पता नहीं मिल रहा है इसलिए आप उस लड़के को फोन कर लें। श्री गुगनानी को उस लड़के का नंबर दिया जिसमें *21*9953275698# दिया जिस पर उन्होंने जैसे ही काल किया और बिप की आवाज आई और फोन कट गया। इसके बाद उनका व्हाट्सएप हैक कर लिया गया और 1 मिनट के अंदर उनके हजारों कांटेक्ट नंबर पर रुपये मांगने का मैसेज भेज दिया गया।