Search E-Paper WhatsApp

Betul News: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नविवाहिता ने लगाई थी फांसी

By
On:

पति, सास एवं ननंद से खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

Betul News: मुलताई। थाना क्षेत्र के बोरगांव में बीते 7 नवंबर की शाम एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में मृतिका के भाई एवं परिजनों ने ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त कर हत्याथ करने के आरोप लगाए थे। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया गया था। वहीं मामला नवविवाहिता की मौत से संबधित होने के कारण एसडीओपी मयंक तिवारी द्वारा मामले की जांच की गई एवं मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों के कथन लिए गए तो सामने आया कि दहेज प्रताडना से तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी।
पुलिस ने बताया ग्राम ताईखेड़ा निवासी मृतिका वर्षा का विवाह ग्राम बोरगांव निवासी दीपेश उर्फ राजा कुटके के साथ करीब 3 साल पहले हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद से आरोपी पति दीपेश उर्फ राजा कुटके पिता तुलजी कुटके निवासी बोरगांव, सास रामप्यारी उर्फ भददो पति तुलजी कुटके एवं नंनद नीतू पति शिवप्रसाद लिल्लो रे हाल मुकाम भोपाल द्वारा मृतिका वर्षा को दहेज की मांग को लेकर शाररीक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था।
इसके चलते वर्षा ने बीते 7 नवबंर की शाम ग्राम बोरगांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी पति दीपेश उर्फ राजा कुटके,सास रामप्यापरी उर्फ भददो पति तुलजी कुटके एवं नंनद नीतू पति शिवप्रसाद लिल्लोमरे के खिलाफ धारा 80(2),85,3(5)बीएनएस एवं धारा 3-4 दहेज प्रतिषेद्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News