Search E-Paper WhatsApp

Betul News: लापता युवक का नदी में मिला शव

By
On:

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Betul News: बैतूल। 4 नवम्बर से लापता एक युवक का शव मलकापुर पुल के पास पानी में पड़ा मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर निवासी 26 वर्षीय युवक बिट्टू उर्फ अजय पिता नंदू सोमवार की शाम घर से घूमने निकला था और उसके बाद वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी 5 नवंबर को गंज पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। आज कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि माचना नदी में मलकापुर रोड पुल के पास पानी में शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा। एक घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक का शव पानी से निकाल लिया गया है।
गंज थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि 5 दिन पहले युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी आज उसकी लाश नदी में मिली है। लाश को पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस एंगल को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। मृतक के पुराने रिकार्ड भी तलाश किए जा रहे हैं। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि सोमवार की शाम को उसका भाई घर से निकला था, वापस नहीं आने पर उसकी तलाश कर रहे थे। उसको कोई ऑटो में बैठाकर ले गया था ऐसी जानकारी मिली है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News