तीन बार के प्रयास में हुआ था बेहोश,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत कारण आयेंगे सामने
सावलमेंढ़ा(आशुतोष त्रिवेदी): तार में फंसे तेंदुआ की रेस्क्यू के बाद सावलमेढा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई । एसटीआर की टीम में आए डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम कर वहीं पर उसका नियम अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मामले में वन विभाग में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बैतूल जिले के सांवलमेंढा रेंज में रविवार सुबह एक तेंदुआ बुरी तरह तार में फंस गया। यह घटना खोमई गांव के पास रिजर्व फॉरेस्ट की सुपाला बीट से सटे खेत की मेढ़ पर हुई, जहां से तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेंक्यूलाइज़र की मदद से तेंदुए को बेहोश कर उसे सुरक्षित निकालने का प्रयास किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने तेंदुए को बाहर निकाल लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका, और लाते समय उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम के साथ आए डॉक्टरों से उसका पोस्टमार्टम करा कर अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया । बता दें कि यह गांव मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है, जिससे यहां वन्यजीवों की आवाजाही बनी रहती है।
भैंसदेही फॉरेस्ट एसडीओ देवानंद पांडे ने बताया कि रेस्क्यू के बाद तेंदुआ को लाया जा रहा था । रास्ते में ही उसकी मौत हो गई सावलमेंढा में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम में आए डॉक्टरों के द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया ।इस मामले में एक ग्रामीण को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जाएगी।
इस मामले में आशंका व्यक्त की जा रही है कि शिकार के उद्देश्य से तार लगाया गया था और उसमें तेंदुआ फस गया। सुबह जब तेंदुआ के दहाड़ने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो इसकी सूचना वन विभाग को दी थी ।वन विभाग भी इसी दिशा में जांच कर रहा है ।
1 thought on “Betul news:तार में फंसे तेंदुआ की मौत,पोस्टमार्टम के बाद कराया गया अंतिम संस्कार”
Comments are closed.