Betul news:तूफान में उड़ गई स्कूल की छत,घायल हुए पांच बच्चे और एक शिक्षक

By
On:
Follow Us

पेड़ उखड़े और खेतों में भरा पानी फसलों को भारी नुकसान

बैतूल: जिले के भीमपुर विकासखंड में शनिवार को आए तूफान और बारिश ने रतनपुर स्थित एक सरकारी स्कूल को भारी नुकसान पहुंचाया। अचानक आई तेज आंधी के कारण स्कूल की छत उड़ गई, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे पांच बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए। बारिश से खेतों में पानी भर गया जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है।आंधी से कई पेड़ उखड़ गए ।

रतनपुर के एकीकृत विद्यालय में उस समय विद्यार्थियों की पढ़ाई चल रही थी, जब तेज आंधी और बारिश के चलते स्कूल की छत उड़ गई। शिक्षकों की सूझबूझ ने स्थिति को संभाला, जिससे किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। स्कूल परिसर में मौजूद बच्चों को तुरंत सुरक्षित पास के कमरे में शिफ्ट कर दिया गया।

घायलों में से तीन बच्चों को माइनर चोटें आई हैं, जबकि दो बच्चों को अधिक गंभीर चोटें आई हैं। घायल हुए बच्चों में आकांक्षी पिता रामकिशोर, काजल पिता शंकर, ओमप्रकाश पिता शिशुपाल, रंजीत पिता रामनाथ और अर्णव पिता धन्नू शामिल है । एक शिक्षक भी इस घटना में घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चार बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

इस घटना ने रतनपुर क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। तूफानी बारिश ने न केवल स्कूल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी कई दिक्कतें पैदा की हैं। स्थानीय प्रशासन इस घटना के बाद राहत कार्यों में जुट गया है।

रतनपुर में आए इस प्राकृतिक संकट ने स्कूल के बच्चों और उनके शिक्षकों को संकट में डाल दिया था, लेकिन शिक्षकों की तत्परता ने स्थिति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ऐसा आंधी तूफान नहीं देखा जिसने तबाही मचा दी। गांव के आसपास कई पेड़ उखड़ गए और आंधी तूफान के साथ आई बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया है ।खेतों में पानी भर गया है ,जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।