Betul News: कलेक्टर ने दिलवाई थी टीसी,अब स्कूल फिर मांगने लगा फीस

By
On:
Follow Us

पीड़ित छात्रा पिता के साथ पहुंची जनसुनवाई में

Betul News: बैतूल -जिस छात्रा को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अपने वाहन से भेज कर टीसी दिलवाई थी ,अब वहीं निजी स्कूल छात्रा से फीस वसूलने के लिए पुलिस को आवेदन देकर छात्रा के परिजनों पर दबाव बना रहा है। छात्रा ने अपने पिता के साथ आज बैतूल कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनसुनवाई में शिकायत की है।

छात्रा के पिता परमा ठाकुर ने शिकायत में बताया कि मेरी पुत्री पलक ठाकुर जो गुड सेफर्ड स्कूल नीमढाना शाहपुर में कक्षा 8वीं में पढ़ रही थी । पलक का एडमिशन बिना शुल्क के किया गया था, लेकिन बाद में स्कूल ने फीस मांगी। इस स्थिति को देखते हुए, मैंने स्कूल से बच्चों की टीसी ले ली और उन्हें दूसरे स्कूल में दाखिला भी दिलवा दिया।

Betul News: मुझे साजिश के तहत फंसाया, मामले की जांच सीआईडी से हो

गौरतलब है कि 23 जुलाई 2024 को छात्रा पलक ठाकुर ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास शिकायत की थी कि वे शाहपुर के गुड शेफर्ड स्कूल में पढ़ती थी और अब उनका दाखिला दूसरे स्कूल में हो गया है। स्कूल प्रबंधन उनकी टीसी नहीं दे रहा है ।प्रबंधन का कहना है कि जब तक पूरी फीस जमा नहीं होगी टीसी नहीं दी जाएगी। संवेदनशील कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने इस मामले गंभीरता से लेते हुए तत्काल आदिवासी विकास की सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन को अपने वाहन से छात्रा के साथ शाहपुर भेजा और स्कूल प्रबंधन से छात्रा की टीसी दिलवाई ।उस समय यह बात सामने आई थी की स्कूल प्रबंधन ने फीस माफ कर दी है।

छात्रा के पिता परमा ठाकुर का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल एलेक्स वाने ने पुलिस थाने शाहपुर में कंप्लेंट दर्ज कराई है और फीस की मांग कर रहे हैं। जबकि पहले फीस माफ करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और टी.सी. भी दिलवाई गई थी। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रिंसिपल एलेक्स वाने की बदले की भावना के चलते यह मामला पुलिस में उठाया गया है। पलक के पिता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि फीस माफी की पूर्ण प्रक्रिया का लिखित विवरण प्रदान करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। यदि भविष्य में मेरे परिवार को कोई समस्या होती है, तो इसके जिम्मेदार स्कूल के प्रिंसिपल एलेक्स वाने और गुड सेफर्ड स्कूल शाहपुर होगा ।