सांई नवरात्र उत्सव समिति का आयोजन
Betul News: बैतूल। हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा की भजन संध्या का आयोजन आज सांई नवरात्रि समिति के तत्वावधान में किया जाएगा। आज रात्रि 8:30 बजे से एक्सिस बैंक के पास कालेज रोड सिविल लाइन में खाटू श्याम, मातारानी, सांईबाबा भजन संध्या में नागपुर के प्रसिद्ध भजन गायक हर्ष शर्मा एवं निहारिया पुरोहित भजनों की प्रस्तुति देंगे।
Betul News: 10 महाविद्या की देवियों में एक है श्री छिन्न मस्तिका मातेश्वरी
सांई नवरात्र उत्सव समिति के निखिल अग्रवाल ने बताया कि 2011-12 से समिति ने मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम शुरू किया था जो निरंतर चल रहा है। इस साल दुर्गा माता, सांई बाबा, भोले बाबा, लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा की स्थापना की गई है। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन पंडाल में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसके पहले तीन घंटे हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था। आज गुरुवार को खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में दरबार सजाने के लिए नागपुर के प्रवीण व्यास और उनकी टीम आई हुई है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लेने की अपील की है।
1 thought on “Betul News: खाटू श्याम की भजन संध्या आज”
Comments are closed.